ये है भारत की नारी शक्ति….सोशल मीडिया पर छाईं सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह, हो रही दिल से तारीफ

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने बीती रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक करके नष्ट कर दिया. देर रात किए गए इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया. सूत्रों के अनुसार, इस एयरस्ट्राइक में लगभग 90 पाकिस्तानी आतंकी ढेर हुए हैं. भारतीय सेना ने बुधवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए अपनी दो जांबाज महिला अधिकारियों को सामने किया. इसमें एक वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह थीं और दूसरी भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी. दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की जमकर पोल खोली और बताया आखिरकार कैसे सेना ने हमले करके पाक में चल रही आतंकी की फैक्ट्रियों को खत्म कर दिया. सोफिया भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं, जबकि व्योमिका सिंह भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर हैं.

कर्नल सोफिया कुरैशी लंबे समय से धैर्य और प्रगति का प्रतीक रही हैं. उन्होंने पुणे में आयोजित बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास-एक्सरसाइज फोर्स 18-में भारतीय सेना की टुकड़ी की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी के रूप में इतिहास रचा था. 2 मार्च से 8 मार्च तक पुणे में आयोजित इस युद्ध अभ्यास में 18 देशों ने भाग लिया, जिसमें आसियान के सदस्य देशों के साथ-साथ जापान, चीन, रूस, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल थे.

सोफिया के घर से और भी कई लोग सेना में रहे हैं. उनके दादा आर्मी से रिटायर्ड थे, जबकि सोफिया की शादी मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के एक अधिकारी से हुई है. पाकिस्तान की पोल खोलते हुए उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में तीन दशकों से आतंक से जुड़े ढांचों का निर्माण हो रहा है, जो पाक और पीओके में फैले हुए हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूम नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें नौ आतंकी शिविरों को टारगेट करके उन्हें नष्ट किया गया.

वहीं, विंग कमांडर व्योमिका सिंह की बात करें तो वह बचपन से ही भारतीय वायुसेना में जाना चाहती थीं. वह भारतीय वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट हैं. उन्हें जोखिम भरे इलाकों में बतौर भारतीय वायुसेना पायलट उड़ान भरने का काफी अनुभव है. अब तक वह ढाई हजार से ज्यादा घंटे की उड़ान का एक्सपीरियंस हासिल कर चुकी हैं. व्योमिका पूर्वोत्तर भारत के राज्यों और जम्मू-कश्मीर जैसे कठिन इलाकों में चीता और चेतक जैसे हेलीकॉप्टर को उड़ा चुकी हैं। वह कई रेस्कयू मिशन को भी सफलतापूर्वक अंजाम दे चुकी हैं. नवंबर 2020 में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में एक काफी कठिन मिशन का नेतृत्व किया था और लोगों की जान बचाई थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर किया गया था. नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. स्थानों का चयन नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान से बचाने और किसी भी नागरिक की जान को नुकसान से बचाने के लिए किया गया था.”

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!