कानपुर में कल 13 स्थानों पर होगी मॉकड्रिल: रात 9.30 से 10 बजे तक ब्लैकआउट, घर की लाइट रखनी होंगी बंद

कानपुर में कल शाम 4 बजे से हवाई हमले से बचाव के चलते मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. शहर में 13 जगहों पर मॉकड्रिल की जाएगी. 10 स्थानों पर अग्निसुरक्षा और 3 स्थानों पर रेस्क्यू के लिए ड्रिल की जाएगी. सिविल डिफेंस के 183 वॉलंटियर्स, सेना, फायर फाइटर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी लगाये गये है. कलक्टरगंज, ट्रांसपोर्ट नगर और पनकी में बड़ी रेस्क्यू मॉकड्रिल की जायेगी.

रात साढ़े 9 बजे होगा ब्लैकआउट: कल रात साढ़े 9 बजे शहर के अंदर ब्लैकआउट किया जाएगा. ब्लैकआउट आधे घंटे तक होगा, जो रात 10 बजे तक चलेगा. ब्लैकआउट से पहले हर थाने में 3 मिनट पहले सायरन बजाया जाएगा. इस दौरान लोगों को गाड़ियों की हेडलाइट भी बंद करनी होंगी. केस्को द्वारा लाइट की कटौती नहीं होगी, लोगों को खुद जागरुकता दिखानी होगी.

शाम 4 बजे से शुरू होगी टेस्टिंग: डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैकआउट के लिए टेस्टिंग शाम 4 बजे से की जाएगी. रात साढ़े 9 बजे से 10 बजे तक हवाई हमले के चेतावनी प्रणाली को चेक करने के लिए ब्लैकआउट ड्रिल को पूरा किया जाएगा.

मॉकड्रिल को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सेना, एयरफोर्स व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए.

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से दी जाएगी जानकारी: रात 9.30 बजे से तीन मिनट की अवधि तक जिले में नगर निगम द्वारा संचालित पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सिविल डिफेन्स द्वारा हैंडहेल्ड सायरन व अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा सायरन बजाया जाएगा. इसे सुरक्षा मानकों के अनुसार 3 मिनट की अवधि में हाई वे लो पिच पर सायरन बजाया जाएगा.

घर की लाइट बंद रखनी होगी: ब्लैकआउट के दौरान घर की लाइटों को बंद रखना होगा. इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि ब्लैक आउट के दौरान घर की लाइटों का प्रयोग इस तरह करना है कि रोशनी सड़क या घर से बाहर की तरफ न आए. यही नहीं ब्लैक आउट की अवधि के दौरान सायरन बजने पर गाड़ी की हेडलाइट बंद कर सड़क किनारे वाहन खड़ा करना होगा.

स्थिति सामान्य होने का भी दिया जाएगा संकेत: रात 10 बजे ब्लैकआउट की अवधि समाप्त होने पर 3 मिनट का सायरन फिर बजाया जाएगा. इस बार बजाये गए सायरन आवाज ऊंची-नीची नहीं होगी. एक निरंतर आवाज पर तीन मिनट तक बजेगी. इससे संकेत मिलेगा कि ब्लैकआउट की अवधि समाप्त हो गई है.

बड़े गोदामों को ढका जाएगा: ब्लैक आउट की अवधि के दौरान महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों जैसे आयल डिपो, खाद्यान्नों के बड़े गोदाम, विद्युत गृह, बैराज इत्यादि एवं इसी प्रकार के अन्य नागरिक सुविधा के आधारभूत ढांचे को इस प्रकार से छ‌द्मावरण किया जाएगा, जिससे उनकी पहचान न हो सके.

इन स्थानों पर होगी अग्निसुरक्षा मॉकड्रिल: 1. बड़ा चौराहा, 2. डॉ. एसके सिंह चौराहा, लखनपुर, 3. अनुराग हास्पिटल, शारदा नगर चौराहा, 4. संतनगर चौराहा, 5. मलिक गेस्ट हाउस, 6. रामादेवी चौराहा, बासमंडी चौराहा, 7. पाल चौराहा, 8. दबौली मोड, 9. श्रीमुनि इंटर कालेज, गोविन्द नगर, 10. यशोदा नगर इंटर कालेज पर अग्निसुरक्षा ड्रिल का आयोजन होगा। इन स्थानों पर रेस्क्यू मॉकड्रिल 1. मालवीय पार्क, कलक्टरगंज, 2. ट्रांसपोर्ट नगर, किदवई नगर, 3. शहीद चन्द्रशेखर आजाद इंटर कालेज, पनकी.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!