Video: लखनऊ में युद्ध से बचने का बजा सायरन, जमीन पर लेटे लोग; यूपी के 19 जिलों में मॉक ड्रिल कल

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच लखनऊ में युद्ध से बचने के लिए सिविल डिफेंस ने मॉक ड्रिल की. लखनऊ में पुलिस लाइंस में सायरन बजते ही लोग लेट गए. फिर गोली लगने पर या हमलों के बीच क्या किया जाए. इसकी ट्रेनिंग भी सिविलियंस को दी गई.

यूपी डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के 19 जिलों में 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी. इसमें दिख रहा है कि सायरन बजते ही लोग फर्श पर लेट जाते हैं. दोनों हाथों से अपने दोनों कान बंद कर लेते हैं. सिविलियंस को घायल होने पर अस्पताल ले जाने की ट्रेनिंग भी ली गई. DGP प्रशांत कुमार ने कहा- मॉकड्रिल के लिए यूपी में 19 जिलों की पहचान की गई है. एक जिला ए श्रेणी में है, 2 जिले सी श्रेणी में हैं. बाकी बी श्रेणी में हैं. यहां की संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए शासन ने निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर यह मॉकड्रिल की जाए, ताकि आकस्मिकता की स्थिति में हम इन चीजों से निपट सकें.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- गृह मंत्रालय ने जो निर्देश जारी किया है, उसके क्रम में जो तैयारियां हैं वो देश भी कर रहा है और उत्तर प्रदेश भी करेगा और पूरा देश पूरी तरह से तैयार है.

मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा- पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश की जनता चाहती है कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई हो. ऐसे में गृह मंत्रालय लोगों को सचेत करने की कोशिश कर रहा है ताकि वे किसी भी हालत में घबराएं नहीं. विपक्ष के पास नकारात्मक बातें बोलने के अलावा कुछ नहीं है. उनसे कहना चाहता हूं कि वे देश और देश की जनता के हित के विषय में सोचें.

मंत्री अनिल राजभर ने कहा- राज्य केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा. हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए और किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए.

लखनऊ में 1500 सदस्यों को एक्टिव रहने के निर्देश लखनऊ में सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अफसर अमरनाथ मिश्र ने 18 डिवीजन हेड के साथ सिविल डिफेंस के 1500 सदस्यों को एक्टिव रहने का निर्देश दिया है. रात के वक्त परखा जाएगा कि टीम के सदस्य कितने एक्टिव मोड में हैं. डीएम के निर्देश मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम डीसीपी सेंट्रल क्षेत्र में मॉक ड्रिल कर तैयारियों का जायजा लेगी. उन्होंने बताया कि सबसे पहले एयर रेड वॉर्निंग सायरन चालू किया जाएगा. इसका मतलब है कि हमले की चेतावनी देने वाला सायरन बजाया जाएगा. लोगों को बताया जाएगा कि हमले की स्थिति में खुद को कैसे बचाएं. क्रैश ब्लैकआउट के उपाय कैसे किए जाएं, यह भी समझाया जाएगा. निकासी योजना यानी एवैक्यूएशन प्लान क्या होगा, उसका भी अभ्यास किया जाएगा.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!