Video: अलीगढ़ में 4 सीटर ट्रेनी विमान क्रैश, लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट की दीवार से टकराया; जांच के आदेश

अलीगढ़ एयरपोर्ट में रविवार दोपहर पायलट ट्रेनिंग के दौरान एक प्लेन क्रैश हो गया. 4 सीटर इस प्लेन के अंदर सिर्फ ट्रेनी पायलट प्रणव जैन मौजूद था, जो प्लेन उड़ा रहा था. जब प्लेन क्रैश की सूचना अधिकारियों को मिली, तो अफरा-तफरी मच गई. मामला धनीपुर हवाई पट्टी का है.

प्लेन आसमान में उड़ने के बाद लैंडिंग कर रहा था. प्लेन को रन-वे पर उतारने के दौरान इसका डायरेक्शन बदल गया और यह एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल से जा टकराया. हालांकि प्लेन की स्पीड स्लो होने की वजह से पायलट को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए. इस एयरपोर्ट से रोज 4 से 6 उड़ानें होती हैं, जिसमें ट्रेनी पायलट प्रशिक्षण लेते हैं. दुर्घटनाग्रस्त प्लेन की कीमत 30-40 करोड़ रुपए के बीच है.

प्लेन क्रैश की सूचना अधिकारियों को मिली, तो फौरन मौके पर पहुंच गए.

ट्रेनिंग कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पायलट को प्लेन से बाहर निकाला. पायलट को किसी तरह की चोट नहीं आई है। वह पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं, प्लेन क्रैश की जानकारी मिलने पर प्रशासन भी एक्टिव हो गया और इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

दरअसल, धनीपुर एयरपोर्ट पर अलग-अलग कंपनियां अपने छात्रों को प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग देती हैं. इसी क्रम में आज पायनियर कंपनी अपने छात्र को ट्रेनिंग दे रही थी. नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर SS अग्रवाल ने बताया- आज दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर पायनियर फ्लाइंग एकेडमी के एक जहाज में एक स्टूडेंट अकेला उड़ान भर रहा था. लैंडिंग के समय विमान बाउंड्री से टकरा गया. स्टूडेंट पूरी तरह से सेफ है.

घटना की जांच कराई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब विमान दीवार से टकराया, तो जोरदार आवाज सुनाई दी. इससे आस-पास रहने वाले लोग डर गए. लोग तत्काल मौके की ओर भागे, लेकिन राहत की बात यह रही कि विमान में केवल पायलट ही था और कोई नहीं था.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!