UP एसटीएफ (STF) ने NEET-UG परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नोएडा के फेस-1 थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रम साहू, धर्मपाल सिंह और अनिकेत कुमार के रूप में हुई है. इन तीनों के पास से पुलिस ने कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, दस्तावेज और दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी विक्रम साहू चेन्नई की विनायका मिशन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी के इस धंधे में शामिल हो गया. पहले वह यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगता था, बाद में NEET-UG जैसी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पास कराने का झांसा देने लगा.
यह गिरोह नोएडा में ऑफिस खोलकर छात्रों को टारगेट करता था. वे फोन कॉल के जरिए संपर्क कर कहते कि परीक्षा में वही सवाल भरना जो उन्होंने बताया हो, बाकी छोड़ देना. OMR शीट में गलत जवाब वे खुद भरवा देंगे. अगर छात्र खुद मेहनत से पास हो जाता, तो ये रकम हड़प लेते और फेल होने पर पैसे लौटाने के नाम पर टालमटोल करते. इसके बाद ठिकाना बदलकर दूसरी जगह शिकार तलाशते थे.
एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने रविवार को मिली शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस गिरोह को दबोच लिया. अब पुलिस इनके पुराने रिकॉर्ड खंगालने और शिकार बने अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.