राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गजब कारनामा कर डाला. उन्होंने छह गेंदों पर लगातार छह छक्के लगा डाले. हालांकि यह सभी छक्के एक ही ओवर में नहीं लगे. रियान पराग का रौद्र रूप देखने को मिला मोइन अली और वरुण चक्रतर्वी के खिलाफ. रियान ने पहले मोइन अली के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाए. उसके बाद उन्होंने अगला ओवर फेंकने आए वरुण चक्रवर्ती पर भी एक छक्का लगाकर छह गेंदों पर छह छक्के लगा डाले.
कोलकाता के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम 207 रन बनाने थे लेकिन उसने शुरू में ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद दो और विकेट गिरे. फिर रियान पराग ने अकेले दम पर जिम्मेदारी उठा ली. उन्होंने एक-एक करके कोलकाता के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू की. 12 ओवरों के बाद राजस्थान का स्कोर पांच विकेट पर 102 रन था. रियान पराग का साथ दे रहे थे शिमरन हेटमायर. उस वक्त रियान पराग 26 गेंद पर 45 रन बनाकर खेल रहे थे.