कानपुर के किदवई नगर में 40 दुकान मार्केट में रविवार को सुबह भीषण आग लग गई. 4:30 बजे अवैध रूप से बनी घड़े, मटके और कूलर की एक दुकान से आग की शुरुआत हुई. आग ने देखते ही देखते आसपास की 5 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
क्षेत्रीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू पाया.
आग की लपटें 25 फीट तक उठाती देख लोगो दहशत में आ गए. आग तेजी से फैलने लगी जिसके कारण वहां मौजूद लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. शोर मचाकर लोगों से मदद मांग रहे थे.
टट्टर से बनी दुकानें जहां बनी हुईं हैं. वह अवैध अतिक्रमण हैं. नगर निगम ने पहले भी कई बार इन दुकानों को हटाया लेकिन, फिर से दुकानें लग जाती हैं.
इससे पहले भी यहां लग चुकी है आग: यह पहली बार नहीं है दुकान मार्केट आग की चपेट में आया है. जनवरी 2022 में भी इसी मार्केट में आग लगने से 8 दुकानें जल गई थीं. उस समय कुछ दुकानदारों ने शॉर्ट सर्किट की थ्योरी को नकारते हुए आग को साजिश बताया था.
अतिक्रमण हटाए जाने की मांग: क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि मार्केट में आग से निपटने के उचित इंतजाम किए जाएं और अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया जाए. उनका कहना है कि अतिक्रमण के चलते दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में देरी होती है, जिससे नुकसान और अधिक बढ़ जाता है.
CFO दीपक शर्मा ने बताया है कि जैसे ही मिनी कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना मिली तुरंत ही दमकल की गाड़ियां रवाना कर दी गई. आग ने विकराल रूप ले लिया था पूरी बाजार में आग फैल सकती थी लेकिन समय रहते आग को बुझा दिया गया. इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया है. किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. संभवतः शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है.