Video: लखनऊ की ब्रेड फैक्ट्री में भीषण आग: मालिक-मजदूर फंसे, 40 फीट ऊंची लपटें उठीं; 2Km तक दिखा धुंए का गुबार

लखनऊ की फूड कंपनी में शनिवार शाम को भीषण आग लग गई. आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। करीब 40 फीट ऊंची लपटें उठीं. 2 किलोमीटर दूर से भयानक धुंए का गुबार दिख रहा था.

आग की सूचना फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने घरों से बाहर भागे. आग और धुंए का गुबार देखकर लोग सहम गए। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

कंपनी के मालिक अखिलेश और एक मजदूर के आग में फंसे थे. उनका अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ और दमकल कर्मी उन्हें ढूंढ़ रहे हैं. घटना शाम 4.30 बजे की सरोजनी नगर में स्थित स्वीटी फूड्स कंपनी की है. आग में लाखों रुपए का सामान और एक कार जलकर राख हो गई.

अपने घरों से सामान निकालने लगे लोग: कंपनी के मालिक अखिलेश आलमबाग के मवैया के रहने वाले हैं. उनके बेटे का कहना है कि वह घर पर नहीं हैं. आग में फंस गए थे. सरोजनी नगर, आलमबाग, पीजीआई, हजरतगंज, चौक फायर स्टेशनों की 10 गाड़ियां आईं.

आग की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. तमाम लोग अपने-अपने घरों से कीमती सामान निकालने लगे. कुछ ने अपने पानी के मोटर चला दिए. पानी की पाइप छत पर बिछा दी। खिड़की दरवाजों पर पानी डाले, ताकि उनके घर तक आग न फैले.

ADCP और ACP भी मौके पर पहुंचे: सूचना पर ADCP दक्षिणी अमित कुमावत और ACP कृष्णा नगर विकास पांडेय भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भीड़ को हटाया. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया ताकि रेस्क्यू में कोई दिक्कत न हो.

बताया गया कि आज मजदूर कंपनी में काम नहीं कर रहे थे. अगर सभी मजदूर होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. सरोजनी नगर इंस्पेक्टर राजदेव ने बताया कि आग बुझ गई है. अंदर सर्च आपरेशन चल रहा है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!