मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार थार (कार) और सवारी टेम्पो की टक्कर में कई लोग घायल हो गए. सड़क पर चीख-पुकार मची थी, तभी तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने घायलों को कुचल दिया. चार लोगों की माैत हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. घटनास्थल का दृश्य देख लोगों की चीख निकल गई.
हादसा मथुरा के थाना जैत क्षेत्र के रामताल नगला की रोड पर कृष्णा कुटीर के समीप हुआ. तेज रफ्तार में आ रही कार ने सवारी टेम्पो को चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेपों के परखच्चे उड़ गए. माैके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में घायल सड़क पर मदद के लिए पुकार रहे थे.
इस दाैरान तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने घायलों को कुचल दिया. इसमें चार लोगों की माैके पर ही माैत हो गई. सड़क पर खून से सने शव बिखरे पड़े थे. घटनास्थल का दृश्य देख लोगों की चीख निकल गई. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी.