एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने बहनों को मारी गोली, फिर खुद पर किया फायर; तीनों खून से लथपथ कमरे में तड़पते रहे

गोरखपुर में एकतरफा प्यार में युवक ने घर में घुसकर दो बहनों को गोली मार दी. फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड करने की कोशिश की. युवती के शादी तय होने से सिरफिरा युवक नाराज था. घटना कैंट इलाके के सिविल लाइंस की है.

सूचना पर पुलिस ने तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. जहां से डॉक्टरों ने तीनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

तमंचा लेकर आया था युवक आरोपी मनदीप: आजमगढ़ के खड़ीहानी गांव का रहने वाला है. वह आजमगढ़ से शुक्रवार को दोपहर 1 बजे लड़की पूजा के घर तमंचा लेकर पहुंचा. यहां उसने पूजा से बातचीत की. लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. इस पर गुस्से में मनदीप ने तमंचा निकालकर पूजा के 2 गोली मार दी. पहली गोली पेट और दूसरी सीने में लगी.

छोटी बहन नैंसी जब बीच-बचाव करने पहुंची, तो उसे भी गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी। इसके बाद अमनदीप घर के बाहर भागा और लड़की के घर के दरवाजे पर खुद को भी गोली मार ली. उसने गोली अपने सीने में मारी.

गोली चलने की आवाज सुनकर घर में ही दूसरे कमरे में रह रही मां मौके पहुंची. तीनों कमरे में ही खून से लथपथ पड़े थे. उन्होंने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे. सूचना पर पुलिस पहुंची. घटना के समय बहनों का भाई बीए सेकेंड ईयर की परीक्षा देने गया था.

8 मई को थी पूजा की इंगेजमेंट: परिवार के लोगों ने बताया- पूजा की शादी तय हो गई थी. उसकी 8 मई को इंगेजमेंट थी. इसी बीच मनदीप सिविल लाइंस स्थित घर पर पहुंचा.

कोरोना काल में पिता की मौत: दोनों बहनों के पिता कृषि विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात थे. उनकी कोरोना काल में मौत हो गई. इसके बाद भाई अमन यादव को मृतक आश्रित के पद पर नौकरी मिल गई. आरोपी मनदीप लड़की की मां की बहन के जेठ का लड़का है.

पुलिस ने वारदात में शामिल वेपन बरामद किया. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया- थाना कैंट क्षेत्र से डेढ़ बजे के आसपास फायरिंग की सूचना मिली. जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि दो बहनों को गोली लगी है. इसमें आरोपी अमनदीप को भी गोली लगी है. मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं.

गोरखपुर में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया- मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने वारदात में शामिल वेपन को बरामद कर लिया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. युवतियों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!