जम्मू-कश्मीर के डल झील में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. पर्यटकों से भरा शिकारा पलट गया, जिससे कई लोग झील में गिर गए. हादसा होते ही लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के चलते यह हादसा हुआ.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित डल झील को अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शिकारा सवारी के लिए जाना जाता है. शिकारा कश्मीर की पारंपरिक लकड़ी से बनी नाव है, जिसे डल झील की आत्मा कहा जाता है. यह रंग-बिरंगी छतरियों, नक्काशीदार डिजाइनों और आरामदायक गद्दियों से सजाई जाती है. झील के शांत पानी पर शिकारा की सवारी अनूठा अनुभव मुहैया कराती है. हिमालय की बर्फीली चोटियां, हरे-भरे बगीचे और तैरते घर शानदार नजारा पेश करते हैं.