पश्चिमी UP के 20 शहरों में बारिश, दिल्ली में तेज आंधी-पानी ने ली 4 जिंदगियां; मथुरा में सड़कें लबालब

दिल्ली-NCR, पश्चिमी UP में में शुक्रवार को एक बार फिर अचानक मौसम बदल गया. सहारनपुर, मथुरा, गाजियाबाद, आगरा, बुलंदशहर समेत 20 शहरों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है. मथुरा में सड़कें तालाब बन गईं. घरों, दुकानों और अस्पतालों में दो फीट तक पानी भर गया. दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में तेज हवाओं के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें महिला और तीन मासूम बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गई.

अड़ींग कस्बे में लोग अस्पताल में बाल्टियों से पानी निकालते नजर आए. रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) में कमर तक पानी भरा है. इसमें रिक्शा डूब गया। सरकारी बस भी फंस गई. नोएडा में तूफानी बारिश हुई है. हवा इतनी तेज थी कि गमले, होर्डिंग , टीनशेड उड़ गए। पेड़ों की टहनियां टूट कर कारों पर गिर गईं.

यूपी के कई शहरों में सुबह से बादल छाए हुए हैं. 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. 24 घंटे में बिजली गिरने से गोरखपुर और बस्ती में 2-2 लोगों की मौत हो गई. बारिश-बिजली को लेकर सीएम योगी ने कहा- अफसर फील्ड में उतरें और प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करें. किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि उन्हें मुआवजा दिया जा सके. आपदा से जनहानि और पशुहानि होने पर तत्काल सहायता राशि दी जाए.

मौसम विभाग ने आज 61 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा ही मौसम अगले पांच दिन तक बना रह सकता है.

दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में तेज हवाओं के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां खेत में बने एक कमरे पर भारी नीम का पेड़ गिर गया, जिससे कमरा ढह गया. कमरे में मौजूद एक महिला और तीन मासूम बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची राहत और बचाव टीम ने मलबे से सभी को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना द्वारका जिले के खड़खड़ी नहर गांव की है. यहां तेज हवाओं के कारण एक विशाल नीम का पेड़ खेत में बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर पड़ा. इससे कमरा पूरी तरह ढह गया और उसमें मौजूद महिला व तीन मासूम बच्चे मलबे में दब गए.

पुलिस को सुबह 5:26 बजे इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. सभी को जाफरपुर कला स्थित RTR अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.

गाजियाबाद में सुबह से बारिश हो रही है। क्यों बदला मौसम, जानिए लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- इस समय दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक शुष्क रेखा मौजूद है, जो केरल तक जा रही है. इसके प्रभाव में पूरा उत्तर प्रदेश आ रहा है. इसके साथ ही एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवाएं और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं आपस में टकरा रही हैं. इसी कारण मौसम में यह बदलाव आया है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!