सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में सपाइयों ने आज जमकर ग़दर काटी जिससे आम लोगों को बड़ी कठिनाईओं का सामना करना पड़ा खासकर जगह-जगह रोड जाम से लोगो को तमाम तकलीफों का सामना करना पड़ा. आगरा में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सोपा इसके बाद रोड जाम कर दिया जिसे पुलिस खुलवाने का प्रयास कर रही है.
वाराणसी में अंबेडकर चौराहा कचहरी पर सपाई पहुंच गए, कहां ‘यह कैसा कानून है जहां एक सांसद पर हमला हो रहा हो और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही हो’ लखनऊ में सपाई कलेक्ट्रेट गेट पर चढ़ गए और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वही मेरठ में कहा कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
नोएडा में सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाअधिकारी को सोपा रामजीलाल सुमन पर हमले का विरोध जताया.