कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज में बीसीजी टेक्नीशियन का फंदे पर शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया. प्रथम दृष्टया जांच में छात्र ने किसी युवती से झगड़ा करने के बाद वीडियो कॉल कर जान देने की बात सामने आई है. पिता के लगातार फोन करने पर कोई जवाब न मिलने पर वह मेडिकल कॉलेज पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार, जिला बांदा के थाना मर्का के ग्राम बमहरौला निवासी मोतीलाल का बेटा अरविंद (19) मेडिकल कॉलेज में बीसीजी टेक्नीशियन के प्रथम वर्ष का छात्र था. बीते वर्ष दिसंबर में उसने एडमिशन लिया था. पिता के अनुसार शुक्रवार को ही वह घर से कॉलेज गया था. बीते शनिवार दोपहर तीन बजे बेटे से बात हुई थी. इसके बाद रात में फोन नहीं मिला. रविवार और सोमवार शाम तक फिर फोन न मिलने पर वह तुरंत अपने अन्य परिवार के लोगों के साथ चल दिए.
बताया कि सोमवार देत रात एक बजे ब्लॉक नंबर छह पहुंचने पर उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़ा, जहां अंदर बेटे का शव फंदे पर लटक रहा था.
स्वरूपनगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडे ने बताया कि छात्र ने आत्महत्या की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.