कनाडा में खालिस्तानियों का पलटा गेम, जगमीत सिंह की करारी हार; जस्टिन ट्रूडो भी पस्त

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का अकसर बचाव करने वाले जगमीत सिंह की कनाडा के आम चुनाव में करारी हार हुई है. कनाडा के खालिस्तान समर्थक नेता की इस हार ने अलगाववादी एजेंडे को भी करारा झटका दिया है. सोमवार को हार स्वीकारते हुए जगमीत सिंह ने सांसदी से इस्तीफा भी दे दिया. यही नहीं हालत यह रही है कि उनकी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी को भी करारी शिकस्त मिली है और इसके चलते उसका राष्ट्रीय दल का दर्जा भी छिन सकता है. किसी भी दल का राष्ट्रीय दर्जा बरकरार रखने के लिए कम से कम 12 सीटें जीतना जरूरी है, जिसमें एनडीपी को सफलता नहीं मिल पाई. जगमीत सिंह बीते कई चुनावों से खुद को किंगमेकर के तौर पर देखते थे, लेकिन इस बार वह हर तरह से कमजोर हुए हैं.

एक तरफ जगमीत सिंह ने अपनी ही सीट गंवा दी तो वहीं पार्टी का भी बुरा हाल रहा. ब्रिटिश कोलंबिया की बर्नेबी सेंट्रल सीट से वह मैदान में उतरे थे, जहां लिबरल पार्टी के उम्मीदवार ने हरा दिया. जगमीत सिंह को 27.3 फीसदी वोट ही मिले, जबकि उन्हें मात देने वाले वेड चांग को 40 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल हुए हैं. जगमीत सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में तीसरे नंबर पर आए हैं. नतीजों के तुरंत बाद उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है. जगमीत सिंह ने कहा कि इस हार से मैं निराश हूं. हम ज्यादा सीट जीत सकते थे. लेकिन मैं अपने मूवमेंट को लेकर निराश नहीं हूं. मुझे भरोसा है कि भविष्य में हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.’ जगमीत सिंह के साथ ही पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो की पार्टी की भी करारी हार हुई है. वहीं लिबरल्स को सत्ता में आने का मौका मिला है.

अब तक आए नतीजों ने साफ कर दिया है कि फिर से प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी सत्ता में रहेगी. ‘कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ ने मतगणना के शुरुआती रुझान आने के बाद यह दावा किया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा के अमेरिका में विलय की धमकियों और व्यापार युद्ध ने लिबरल पार्टी की इस जीत में अहम भूमिका निभाई. चुनावी विश्लेषकों के अनुसार, शुरुआत में कनाडा में माहौल लिबरल पार्टी के समर्थन में नहीं दिख रहा था  लेकिन ट्रंप की ओर से कनाडा को बार-बार 51वां राज्य संबोधित करने और ट्रूडो को गवर्नर बताए जाने से माहौल बदल गया. कनाडा वासियों को लगा कि जस्टिन ट्रूडो अब प्रभावी नहीं रहे हैं. यही वजह है कि कार्नी की पार्टी को जोरदार जीत मिली है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!