अक्षय की Kesari Chapter 2 ने मारी सबसे लंबी छलांग, दूसरे वीकेंड में भी कमाए इतने करोड़

करण जौहर की ‘धर्मा प्रोडक्शन’ में बनी ‘केसरी चैप्टर 2’ लगातार लोगों के बीच अपना जोर पकड़ रही है. दर्शक फिल्म की कहानी से कनेक्ट हो पा रहे हैं. उन्हें जलियांवाला बाग पर बनी फिल्म खूब पसंद आ रही है. अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी 2’ अपने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी ठंडी पड़ी हुई थी. ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म पर ‘आईपीएल’ क्रिकेट टूर्नामेंट का असर पड़ा है.

दूसरे वीकेंड भी शानदार परफॉर्म कर रही ‘केसरी 2’

लेकिन वो कहते हैं ना कि अगर किसी फिल्म में सच्चाई हो तो उसे लोगों के बीच छाने में ज्यादा समय नहीं लगता है. ऐसा ही कुछ ‘केसरी 2’ के साथ देखने मिला है. फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्म कर रही है. आठ दिनों के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. अब शनिवार यानी 9वें दिन के कलेक्शन रिपोर्ट्स सामने आए हैं जो देखने में शानदार नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

अक्षय की ‘केसरी 2’ ने अपने दूसरे शनिवार उम्मीद के मुताबिक अच्छी कमाई की है. ट्रेड वेबसाइट ‘सैकनिल्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को नेट 7 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म के नौ दिनों का टोटल कलेक्शन 57.15 करोड़ रुपये के आसपास हो गया है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं है. मगर देखा जाए, तो इन आंकड़ो के हिसाब से फिल्म की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले करीब 53.4% का इजाफा देखने मिला है जो अभी तक का सबसे ज्यादा रहा है.

थिएटर्स में अक्षय की ‘केसरी 2’ की धूम

अक्षय की फिल्म ने शनिवार को थिएटर्स में करीब 25% की ऑक्यूपेंसी देखी. दिल्ली और मुंबई के अलावा देश के और शहरों में भी लोग फिल्म देखने थिएटर्स पहुंच रहे हैं. ‘केसरी 2’ भी मेकर्स ने सही समय पर रिलीज की है. अक्षय की फिल्म को करीब 2 हफ्ते का लंबा बॉक्स ऑफिस रन मिला है. फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अब 1 मई को अजय देवगन अपनी ‘रेड 2’ लेकर आ रहे हैं. जिसके बाद, उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में थोड़ी बहुत गिरावट आने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजय देवगन की फिल्म, अक्षय की ‘केसरी 2’ का विजय रथ रोक पाएगी या नहीं.

Hot this week

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Topics

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!