कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद यूपी में हाईअलर्ट है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से दिया जाना चाहिए. आतंकियों के घर में घुसकर उन्हें समाप्त करना चाहिए. जब तक पाकिस्तान की तरफ से 27 की जगह 2700 लाशें नहीं बिछाई जाएंगी, तब तक संतोष नहीं होगा.
यूपी काडर के पूर्व IAS अभिषेक सिंह ने X पर वीडियो शेयर कर कहा- आपको वक्फ अमेंडमेंट एक्ट बहुत गलत लगा, आपने विरोध किया. सड़कों पर जब नमाज नहीं हुई तो आपको गलत लगा, आपने विरोध किया. अगर आपको पहलगाम भी इतना ही गलत लग रहा है, तो उसमें इतनी खामोशी क्यों?
इधर, वाराणसी, मथुरा, अयोध्या, गोरखपुर सहित कई शहरों में पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई. लखनऊ में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की चेकिंग की गई. सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है. इससे पहले, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के दौरे के चलते आगरा में होने वाले कल्चरल प्रोग्राम कैंसिल कर दिए गए.
वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेसी पीएमओ कार्यालय को घेरने पहुंचे. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की, लेकिन कांग्रेसी उस पर चढ़ गए. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की हुई.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आज मेरठ, हापुड़ और मुजफ्फरनगर का कार्यक्रम निरस्त कर दिया वहीं ब्रजेश पाठक ने भी प्रयागराज का दौरा कैंसिल कर दिया. इधर, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा- भारत सरकार कहां सो रही है. राजा भैया ने कहा- कश्मीर में पहले भी हिंदू काटे गए हैं.