पहलगाम हमले के तीन संदिग्धों के स्केच जारी: 2 लोकल आतंकियों की हुई पहचान, 2 पाकिस्तानी टेररिस्ट भी शामिल

पहलगाम हमले से देश में गम और गुस्सा है. सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की तलाश में जंगल खंगाल रही हैं. इस बीच, खबर आई है कि हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल थे. इसके अलावा, दो स्थानीय आतंकी भी हमले में शामिल पाए गए हैं. चारों आतंकियों के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए हैं.

बेसरान में मंगलवार को आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई है. जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं. आतंकियों ने टूरिस्ट को निशाना बनाया है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार सुबह से सेना से लेकर एनआईए, पुलिस और अन्य एजेंसियां एक्टिव हैं. ड्रोन से लेकर हेलिकॉप्टर चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हैं. जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट है.

पश्तून भाषा में बोल रहे थे दो आतंकवादी

सूत्रों के अनुसार, बेसरान हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों की पहचान हुई है. हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं. इन आतंकियों ने 15 से 20 मिनट तक लगातार AK-47 से फायरिंग की. हमला करने वाले दो आतंकी पश्तून भाषा में बात कर रहे थे, जिससे स्पष्ट होता है कि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं. दो स्थानीय आतंकियों की पहचान भी हुई है. इनके नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख बताए गए हैं.

​स्थानीय आतंकी भी लश्कर और जैश से जुड़े

सूत्रों के अनुसार, आदिल ठाकुर लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा हुआ है और जम्मू-कश्मीर के गुरी, बिजबेहड़ा का रहने वाला है. जबकि आशिफ शेख का कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से है और वो मोंघामा, मीर मोहल्ला (त्राल) का निवासी है. हमले के वक्त एक से दो आतंकियों ने बॉडी कैमरा पहन रखा था और उन्होंने पूरे हमले को रिकॉर्ड किया.

सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर हैं दोनों स्थानीय आतंकी

एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने भी इस मामले में बयान दर्ज किए हैं, जबकि फॉरेंसिक टीम मौके से बुलेट शेल्स और अन्य सबूतों के सैंपल इकट्ठा कर रही है. सूत्रों ने यह भी बताया है कि स्थानीय लश्कर मॉड्यूल के ये दोनों आतंकी यानी आदिल और आशिफ पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर थे और अब बेसरान हमले के मुख्य संदिग्धों के रूप में इनकी जांच की जा रही है. जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि हमले की योजना कहां और कैसे बनाई गई. इसमें किन-किन नेटवर्कों का सहयोग रहा.

​सुरक्षा एजेंसियों ने जिन तीन संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, उनमें आसिफ फ़ूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा का नाम शामिल है.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!