Video: यूपी में इस सीजन में पहली बार पारा 44°C के पार: कानपुर सबसे गर्म, आने वाले दिनों और बढ़ेगी हीटवेव

यूपी में तेज धूप और गर्म हवा का सितम शुरू हो गया. इस सीजन में पहली बार पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया. अमेठी में ट्रांसफॉर्मर हीट हो गए हैं. पानी डालकर उन्हें ठंडा किया जा रहा है. बड़े-बड़े कूलर भी लगाए गए हैं.

वाराणसी में तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़े परेशान कर रहे हैं. गंगा घाटों पर सन्नाटा पसरा है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक सप्ताह भीषण गर्मी पड़ेगी. आज यानी मंगलवार को 16 जिलों में हीटवेव का अलर्ट है. सोमवार को प्रयागराज 44.3 डिग्री के साथ यूपी में सबसे गर्म जिला रहा. प्रदेश के 16 से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. कानपुर का पारा 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अमेठी में ट्रांसफार्मर को पानी डालकर ठंडा किया जा रहा है

अमेठी में भीषण गर्मी से ट्रांसफार्मर हीट हो गए हैं. जामों कस्बे में पावर हाउस पर बाल्टी से पानी डालकर उन्हें ठंडा किया जा रहा है. साथ ही बड़े-बड़े कूलर भी लगाए गए हैं. यहां पिछले तीन दिनों से पर 40 डिग्री के पास रिकॉर्ड किया जा रहा है.

काशी विश्वनाथ में जुट की कारपेट बिछाई गलियों में पर्दे तानें

काशी विश्वनाथ धाम में पत्थरों पर श्रद्धालुओं के पैर न जलें इसके लिए कारपेट बिछाई गई है. मंदिर प्रशासन की ओर से ठंडा पानी पिलाया जा रहा है. छाया के लिए जर्मन हैंगर लगाए गए हैं. गलियों में 8 फीट ऊपर कपड़े के पर्दे ताने गए जिससे छाया रहे.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!