Video: नेशनल ‘हेराल्ड की लूट’ लिखा बैग लेकर संसद परिसर पहुंची बांसुरी स्वराज, मीडिया पर ये बोलीं

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर आज यानी मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मीटिंग हो रही है. इस बैठक के दौरान बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में जब पहुंची तो उन्होंने काले रंग का एक बैग लिया हुआ था. इस काले रंग के बैग पर लिखा हुआ था, ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’.

बांसुरी स्वराज ने इस बैग के जरिए कांग्रेस को नेशनल हेराल्ड को लेकर घेरने का काम किया. काले रंग के बैग पर लाल रंग से नेशनल हेराल्ड की लूट इस बैग पर लिखा था. इस समय बीजेपी पार्टी कांग्रेस को नेशनल हेराल्ड केस को लेकर घेर रही है, इसी तर्ज पर बैग के जरिए बांसुरी स्वराज ने भी मैसेज देने का काम किया.

बांसुरी स्वराज ने कांग्रेस को घेरा: जब बांसुरी स्वराज से सवाल किया गया और पूछा गया कि इस बैग के जरिए वो क्या मैसेज देना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, आप यह देखिए यह पहली बार हुआ है कि लोकतंत्र का जो चौथा स्तंभ है यानी मीडिया को लेकर भी भ्रष्टाचार हुआ है. हाल ही में जो चार्जशीट ईडी ने फाइल की है, यह बहुत ही गंभीर उदाहरण उजागर करती है. जहां पर कांग्रेस की एक पुरानी कार्यशैली और विचारधारा उभर कर सामने आती है.

बीजेपी सांसद ने आगे कहा, कांग्रेस सेवा की आड़ में सार्वजनिक संस्थाओं को अपनी पर्सनल जागीर बढ़ाने का औजार बना लेती है. 2 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति कोड़ियों के भाव मात्र 50 लाख रुपये में यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी ने हड़प ली. यह यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी एक ऐसी कंपनी है जिसकी ऑनरशिफ 76% गांधी परिवार की है. इसीलिए इस मामले को लेकर कांग्रेस की जवाबदेही बनती है.

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला? लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी, जो राज्यसभा की सदस्य भी हैं दोनों का नाम नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की चार्जशीट में शामिल किया गया है. ये मामला कोई नया नहीं है, एक दशक से भी ज्यादा समय से इसकी जांच चल रही है और इस अखबार की कहानी 1938 से चली आ रही है, जब पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इसकी स्थापना की थी.

नेशनल हेराल्ड केस नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत प्रमुख कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. यह मामला 2012 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से दायर एक याचिका से जुड़ा है, जिसने एक ट्रायल कोर्ट को आयकर विभाग को नेशनल हेराल्ड अखबार और गांधी परिवार के वित्तीय मामलों की जांच करने की अनुमति देने के लिए प्रेरित किया था और बाद में ईडी ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था.

आरोपों यह है कि गांधी परिवार ने यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) नामक कंपनी के जरिए से कथित तौर पर संदिग्ध परिस्थितियों में नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की संपत्ति हासिल की. ईडी के आरोपों में इन संपत्तियों के अधिग्रहण से संबंधित हेराफेरी और धोखाधड़ी के दावे शामिल हैं.

Hot this week

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Topics

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!