कौशल राज शर्मा बने CM योगी के सचिव, रह चुके कानपुर के DM; 33 IAS के ट्रांसफर

UP में सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यहां 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. वहीं 24 पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. इतना ही नहीं कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं. आईएएस विशाल सिंह नए सूचना निदेशक बनाए गए हैं. जबकि, वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को CM योगी का सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा वाराणसी, बरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़,गाज़ीपुर, झांसी, महोंबा समेत कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं.

वाराणसी क्षेत्र के मंडल आयुक्त रहे कौशल राज शर्मा की जगह जिलाधिकारी एस राज लिंगम को वाराणसी का कमिश्नर बनाया गया है. वह 2019 से वाराणसी जिले की कमान संभाल रहे हैं. सीएम योगी के विशेष सचिव रहे सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया डीएम बना दिया गया है.

UP कैडर के IAS अफसर: कौशल राज शर्मा यूपी कैडर के आईएएस अफसर हैं. हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने टेक्सटाइल इंजीनियरिंग से एमटेक और एमए पब्लिक पॉलिसी की पढ़ाई की है. साल 2006 में सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद वह IAS बने. स्वभाव से शांत कौशल राज काम को लेकर काफी तेज माने जाते हैं. वाराणसी से पहले वह प्रयागराज और कानपुर जैसे कई बड़े जिलों में जिलाधिकारी रह चुके हैं. 2019 में उनको वाराणसी जिले की कमान दी गई थी. तब से वह यहां तैनात थे.

देश के टॉप-50  IAS में मिली जगह: कौशल राज शर्मा को साल 2020 में फेम इंडिया मैग्जीन ने देश के 50 सर्वश्रेष्ठ आईएएस अफसरों की लिस्ट में जगह दी थी. कौशल राज शर्मा को साल 2022 में पीएम एक्सिलेंस अवार्ड भी मिल चुका है. यह अवॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल राज शर्मा को दिया था. गौरतलब है कि वाराणसी जिला इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. उनके जिलाधिकारी रहते किए गए कामों से प्रधानमंत्री मोदी भी काफी प्रभावित हुए.

इन 33 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर: जानकारी के मुताबिक, जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें कई सीनियर आईएएस अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं. लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला किया गया है. इसके अलावा वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर और भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त बदले गए हैं. निदेशक सूचना शिशिर की भी जिम्मेदारी बदल दी गई है.

इनकी हुई पदों में छंटनी: इतना ही नहीं आईएएस लककु वेंकटेश्वर लू के पदों में छंटनी कर दी गई है. उनसे प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद वापस लिया गया है. हालांकि, वह अन्य सभी पदों पर बने रहेंगे, उनकी जगह स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इनको मिली नई जिम्मेदारी: महोबा के जिलाधिकारी रहे मृदुल चौधरी को जिलाधिकारी झांसी, गजल भारद्वाज को जिलाधिकारी महोबा, महेंद्र सिंह तंवर को जिलाधिकारी कुशीनगर, विशाल भारद्वाज को विशेष सचिव मुख्यमंत्री, आलोक कुमार को जिलाधिकारी संत कबीर नगर, डॉ. उज्जवल कुमार को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन, पुलकित खरे को मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन, सूचना निदेशक रहे शिशिर को विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मद्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को सूडा का निदेशक बनाया गया है. वहीं हर्षिता सिंह को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, गाजीपुर की डीएम रही आर्यका अखौरी को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बनाया गया है. इसके अलावा झांसी के डीएम रहे अविनाश कुमार को गाजीपुर का डीएम बनाया गया है.

कई जिलों के बदले डीएम: भदोही के डीएम रहे विशाल सिंह को सूचना एवं संस्कृति निदेशक बनाया गया है. शैलेश कुमार भदोही के नए डीएम बने हैं. अनुभव सिंह को उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शाहिद अहमद को मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती, जगदीश को सचिव गृह विभाग, आईएएस अभय को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद और डॉक्टर वेद पति मिश्रा को यूपी राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है. जबकि, आईएएस अभिषेक पांडे को जिलाधिकारी हापुड़, संजय कुमार मीणा को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, शाश्वत त्रिपुरारी को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, रविंद्र कुमार द्वितीय को जिलाधिकारी आजमगढ़, नवनीत सिंह चहल को विशेष सचिव मुख्यमंत्री और अविनाश सिंह को बरेली का डीएम बनाया गया है.

वहीं अनुपम शुक्ला को जिलाधिकारी अंबेडकर नगर, लखनऊ के नगर आयुक्त रहे इंद्रजीत सिंह को विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग बनाया गया है, उनकी जगह गौरव कुमार को लखनऊ नगर निगम का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!