अमेठी में एक दलित युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. हमलावर ने बांके से इतनी तेज हमला किया कि सिर धड़ से अलग हो गया. लहूलुहान हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
अस्पताल में पिता बेटे का कटा सिर अपने हाथों से संभालता दिखा वहीं, हत्या की खबर पाकर पत्नी बेहोश हो गई. घटना जामो थाना क्षेत्र के अल्प का पुरवा गांव की है. युवक करीब 2 महीने पहले जेल से छूटकर आया था. वह छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही गांव में तनाव है. पुलिस बल तैनात कर दिया गया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं.
घटना के बाद से ही शिवम की मां और उसकी पत्नी बेसुध हैं.
पोल्ट्री फॉर्म में केयरटेकर था शिवम: मृतक युवक की पहचान शिवम कोरी (30) पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई. अल्प का पुरवा गांव में रितेश सिंह का पोल्ट्री फॉर्म है. इसी फॉर्म पर शिवम केयरटेकर था। सोमवार शाम करीब 6 बजे शिवम फॉर्म पर आराम कर रहा था. तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उस पर बांके से ताबड़तोड़ वार करने लगे. गर्दन पर वार से उसका सिर धड़ से अलग हो गया. हमलावर उसे मृत समझकर फरार हो गए. कुछ देर बाद जब परिजन फॉर्म पर पहुंचे तो शिवम खून से लथपथ पड़ा मिला.
आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर पहुंचे जामो थाना प्रभारी ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. एसपी अपर्णा रजत कौशिक और एएसपी हरेंद्र कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.
मृतक के पिता छोटेलाल ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई: पिता बोले- बेटे को छेड़खानी के मामले में जेल भिजवाया था मृतक के पिता छोटेलाल ने आरोप लगाया कि दिसंबर, 2024 में गांव के ही मान सिंह, राज नारायण सिंह, लोहा सिंह, जालिम सिंह और ज्ञान सिंह ने शिवम को झूठे केस में जेल भिजवाया था. मान सिंह की बेटी से छेड़खानी का आरोप शिवम पर लगा था. वह मार्च में जेल से छूटकर आया था. रविवार शाम करीब 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे की गला काटकर हत्या कर दी गई है. जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो शिवम की सांसें चल रही थीं.
मृतक के चाचा जगन्नाथ कहा कि उनके भतीजे का गांव के ही मानसिंह के घर की एक लड़की से संबंध था. चाचा बोले- भतीजे की हत्या मान सिंह ने कराई मृतक के चाचा जगन्नाथ ने आरोप लगाते हुए कहा, उनके भतीजे का गांव के ही मानसिंह के घर की एक लड़की से संबंध था, जिस वजह से कुछ समय पहले वह छेड़खानी के मामले में जेल भी गया था. जगन्नाथ के मुताबिक, यही रंजिश इस खौफनाक वारदात की वजह बनी. उन्होंने कहा, भतीजे की हत्या में मानसिंह का नाम सामने आ रहा है, लेकिन इतना बड़ा काम अकेला शख्स नहीं कर सकता. इसमें कई लोगों के शामिल होने की आशंका है.
एसपी अपर्णा रजत कौशिक और एएसपी हरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. एक साल पहले हुई थी शादी घटनास्थल मृतक के घर से करीब 700 मीटर की दूरी पर स्थित है. शिवम चार बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी. पत्नी माधुरी मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.