इटावा सफारी पार्क में फिर गूंजी किलकारी, शेरनी रूपा ने दिया चार शावकों को जन्म

इटावा लायन सफारी से सुखद खबरें आ रही हैं. यहां एक शेरनी रूपा ने चार शावकों को जन्‍म दिया है. इसके बाद इटावा लायन सफारी में शावकों की संख्‍या बढ़ गई. चार नन्‍हे मेहमानों के साथ अब इटावा लायन सफारी में बब्‍बर शेरों की संख्‍या 22 हो गई है. वहीं, चिकित्‍सकों की एक टीम शेरनी रूपा की निगरानी में जुटी है. चारों शावक स्‍वस्‍थ बताए जा रहे हैं.

इटावा लायन सफारी में शेरों की संख्‍या बढ़ी: इटावा जनपद के इटावा लायन सफारी पार्क में शेरनी रूपा ने 9 घंटे में 4 शावकों को जन्म दिया है. शावक के जन्म से शेरों के कुनबे में बढ़ोत्तरी हुई है. शेरनी रूपा की मेटिंग गुजरात से आए नर शेर कान्हा से 5 जनवरी को हुई थी. शेरनी और शावकों की देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम कर रही है.

मार्च में शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को दिया था जन्‍म: आपको बता दें कि गुजरात के अलावा एशियाई बब्बर शेर का प्रजनन केंद्र इटावा में है. मार्च माह में शेरनी नीरजा ने भी 3 शावकों को जन्म दिया था जो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. इटावा लायन सफारी के निदेशक डॉक्टर अनिल पटेल ने बताया कि साल 2019 में इसी सफारी में जन्मीं शेरनी रूपा ने 3 शावकों को जन्म दिया है. मुझे उम्मीद है कि शेरनी शावकों को बहुत जल्द फीडिंग कराना शुरू करा देगी. इन शावकों समेत लायन सफारी में 22 शेर हो गए हैं. इनमें से 17 इसी सफारी में जन्म हुआ है. पशु चिकित्‍सक का कहना है कि रूपा और तीनों शावक पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं.

शेरनी रूपा का भी जन्‍म इटावा सफारी पार्क में हुआ था: गौरतलब है कि शेरनी रूपा का जन्म 26 जून 2019 को इटावा सफारी पार्क में ही हुआ था. उसकी मां जेसिका भी इसी पार्क में रहती है. जेसिका ने सुल्‍तान, सिंबा, सोना, बाहुबली, गार्गी और नीरज जैसे शावकों को जन्‍म दिया है. करीब 8 किलोमीटर के दायरे में फैले इस लायन सफारी में शेरों के लिए अनुकूल माहौल बनाने का प्रयास से यह सब संभव हो पाया है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!