जम्मू-कश्मीर में मौसम (Jammu Kashmir) का मिजाज बदलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुदरत की मार का असर लद्दाख तक देखने को मिला. भारी बारिश से बाढ़ और लैंडस्लाइड की आपदा में रामबन समेत कई इलाकों में काफी नुकसान पहुंचा. रामबन में स्कूल-कॉलेज आज बंद रहे. आज की तारीख में पहले से तय परीक्षा भी आपदा की भेंट चढ़ गई. कई इलाकों में घरों को नुकसान पहुंचा है. कहीं बिजली के खंभे उखड़ने से लाइट चली गई तो कहीं कुछ और नुकसान हुआ. आसमानी आफत से पैदा हुई विनाशलीला के बीच रामबन में बादल फटने से मची तबाही के बीच एक बारात की अनोखी तस्वीर वायरल हो रही है.
राहत और बचाव का काम जारी
नेशनल हाईवे समेत कई सड़के बंद
इस आपदा के बीच एक अनोखी तस्वीर सामने आई, जिसने सभी का ध्यान खींचा. बाढ़ और मलबे के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे- 44 बंद होने के बावजूद, एक दूल्हा अपनी बारात लेकर पैदल ही दुल्हन के घर पहुंचा. बारातियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मलबे और कठिन रास्तों को पार करते हुए शादी की रस्में पूरी कीं, जो स्थानीय लोगों की मदद और परिजनों के हिम्मत का प्रतीक बन गईं. प्रशासन और बचाव दल लगातार रेस्क्यू काम में जुटे हैं. इस घटना ने जहां एक ओर प्राकृतिक आपदा की भयावहता को उजागर किया, वहीं दूसरी ओर मानवीय जज्बे और प्रेम की अनोखी मिसाल भी पेश की.