UP के देवरिया में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात हुई. यहां दुबई से लौटे पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. शव को दो टुकड़ों में काटकर उस ट्रॉली बैग में भर दिया जो पति नौशाद दुबई से लेकर आया था. इसके बाद सूटकेस को घर से 55 किमी दूर फेंक दिया.
रविवार सुबह तरकुलवा क्षेत्र में किसान ने खेत में ट्रॉली बैग देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो अंदर शव देखकर हड़कंप मच गया. पुलिस ने आसपास पूछा लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई.
पत्नी ने एक गलती कर दी थी, उसने पति को उसी ट्रॉली बैग में भरा, जिसे वह दुबई से लेकर आया था. ट्रॉली बैग में एयरपोर्ट का बार कोड लगा हुआ था. उससे शव की पहचान नौशाद अहमद (38) पुत्र मन्नू अहमद के तौर पर हुई.
पुलिस नौशाद के घर मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव पहुंची तो पत्नी राजिया ने पति के लापता होने की कहानी सुनाई। वह जोर-जोर से खुद रोने लगी लेकिन, जैसे ही पुलिस ने घर के अंदर तलाशी ली तो सारी तस्वीर साफ हो गई. कई जगह खून के निशान मिले.
शव को दो टुकड़े करके इसी सूटकेस में भरा गया था.
पुलिस ने पत्नी रजिया को हिरासत में लिया. सख्ती की तो वह टूट गई. प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की बात कबूल कर ली. पत्नी ने बताया कि उसका भांजे रुमान के साथ संबंध है. पति उन दोनों के बीच बाधक बन रहा था. इसलिए भांजे के साथ मिलकर पति को मार डाला. आरोपी भांजा रुमान फरार है.
नौशाद और राजिया की 6 साल की एक बेटी आतिफा है. वारदात के बाद पिता मन्नू अहमद का रो-रोकर बुरा हाल है. वह कह रहे हैं कि बहू के चक्कर में उनका पूरा परिवार खत्म हो गया. नौशाद दुबई में ड्राइवर था. 10 दिन पहले ही घर आया था.
शव को दो टुकड़ो में काटा गया था: रविवार सुबह 8 बजे तरकुलवा के पटखौली गांव के जितेंद्र गिरी अपने खेत पहुंचे. वहां एक ट्रॉली बैग पड़ा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। खेत में सूटकेस मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आसपास का इलाका बैरिकेड कर दिया.
एएसपी अरविंद वर्मा, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ माैके पर पहुंचे. ट्रॉली बैग खोला तो उसमें युवक की दो टुकड़ों में लाश थी. कमर से सिर तक के हिस्से को प्लास्टिक में लपेटा गया था. कमर से पैर तक का हिस्सा बोरे में था. सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे.
पुलिस ने पूरा बैग चेक किया लेकिन, शिनाख्त हो पाए ऐसा कुछ नहीं मिला. इसके बाद एएसपी की निगाह ट्रॉली बैग में लगे बार कोड पर गई. यह बार कोड एयरपोर्ट पर एंट्री के समय लगाया जाता है. पुलिस ने तुरंत एयरपोर्ट से अफसरों से बात की.
कुछ ही देर में बैग पर लगे बारकोड की डिटेल से शव की शिनाख्त नौशाद के रूप में हुई. ट्रॉली बैग के कुछ दूरी पर एक विदेशी सिमकार्ड भी बरामद हुआ.
घर में मिला एक और सूटकेस, उसमें खून लगा था: पुलिस नौशाद के घर पहुंची. पत्नी राजिया से पूछताछ की। पत्नी ने घटना के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया. पुलिस ने घर की तलाशी ली तो खून लगा एक सूटकेस और मिला. इसके बाद राजिया से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया.
शव के एक टुकड़े को प्लास्टिक से लपेटा गया था, जबकि दूसरा टुकड़ा बोरे में भरा था. 10 दिन पहले दुबई से आया था घर एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया- नौशाद की हत्या उसकी पत्नी और सगे भांजे ने की है. दोनों के बीच अफेयर था। एक साल पहले भी नौशाद दुबई से आया था. तब उसे पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला था. मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई. इसमें तय हुआ कि पत्नी अब प्रेमी से नहीं मिलेगी लेकिन, नौशाद के दुबई जाने के बाद दोनों फिर से मिलने लगे थे. गांव के लोगों का कहना है कि नौशाद का व्यवहार अच्छा था. पत्नी के अफेयर का पता चलने के बाद भी उसे कबूल कर लिया था.