UP के कुशीनगर में बारातियों की कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. इनमें दूल्हे के तीन चचेरे भाई भी शामिल हैं. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. शव क्षत-विक्षत अवस्था में कार में फंसे हुए थे. पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर सभी को बाहर निकाला. कार में सवार 8 लोगों में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई थी. 2 गंभीर घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया.
हादसा रविवार रात 10 बजे नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे पर हुआ. कार सवार देवगांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर नरायनपुर चरगहा जा रहे थे. मृतकों की पहचान नरायनपुर चरगहा के सगे भाई हरेंद्र और योगेंद्र, कार चालक ओमप्रकाश, सगे भाई रंजीत और मुकेश, रामकोला थाना क्षेत्र के कुसम्हा निवासी भीम लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है.
पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला: घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंचे. कार सवार बुरी तरह फंसे हुए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला. 6 लोगों- हरेंद्र,योगेंद्र, ओमप्रकाश, रंजीत,मुकेश और भीम यादव की मौके पर ही मौत हो गई. राजकिशोर और बजरंगी गंभीर रूप से घायल थे. पुलिस ने घायलों को जिला हॉस्पिटल भिजवाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को गोरखपुर रेफर कर दिया.