कानपुर के चकेरी थानांतर्गत कोयला नगर में रविवार तड़के संदिग्ध परीस्थितियों में रद्दी गोदाम में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया वहीं आग से इलाके में हड़कंप मच गया.
जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन ने बताया कि कोयला नगर में कोहिनूर होटल के पास मूलगंज निवासी मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद इकबाल का रद्दी का गोदाम है. रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे संदिग्ध परीस्थितियों में गोदाम में आग लग गई जिससे गोदाम में जमा रद्दी जल उठी. कुछ ही देर में आग की लपटें निकलने लगी जिसके बाद इलाके के लोगों को जानकारी हुई. वहीं पूरे गोदाम में आग लगी देख इलाके में हड़कंप मच गया. इलाके के लोगों ने दमकल समेत पुलिस को सूचना दी.
मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्प्ष्ट नहीं हो सका है. आशंका है कि किसी अराजकतत्व द्वारा खुले गोदाम में कुछ ज्वलनशील वस्तु डाल दी होगी जिससे आग लगी है. घटना में किसी प्रकार की हताहत नहीं है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.