मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने कानपुर पहुंचना है उससे पूर्व भोर से ही कांग्रेस नेता विकास अवस्थी के बर्रा आवास पर शुभ 4 बजे भोर से ही बर्रा पुलिस ने उनको घर से बाहर नहीं निकलने दिया.
विकास अवस्थी ने कहा कि सरकार तानाशाही कर लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. महंगाई बेरोजगारी अपराध पर सरकार का नियंत्रण नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लेने आ रहे हैं। वह पनकी और घाटमपुर पावर प्लांट जाएंगे। इसके साथ ही मेट्रो का शुभारंभ से पहले निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ बैठक करेंगे मुख्यमंत्री के कार्य को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार की ओर से रविवार को शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है यह डायवर्जन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समाप्त होने तक लागू रहेगा डायवर्जन का रूट जानने के बाद ही घर से निकले नहीं तो आपको लंबा चक्कर लगाना पड़ सकता है.