कानपुर के पनकी थानाक्षेत्र में संदिग्ध हालात में एनसीसी कैडेट ने फंदे पर लटककर जान दे दी. शिवनगर डूडा काॅलोनी निवासी प्राविधिक शिक्षा निदेशालय में तैनात पीआरडी जवान धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बड़ा रत्नेश कुमार (15) कक्षा नौ का छात्र था और स्वामी विवेकानंद रायपुर से एनसीसी कैडेट की ट्रेनिंग कर रहा था. परिवार में पत्नी सुमन और एक छोटा बेटा समीर, बेटी मुस्कान है. शुक्रवार को रत्नेश कोचिंग पढ़ने के बाद कमरे में चला गया.
कुछ देर बाद छोटे बेटे समीर ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन रत्नेश की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो रत्नेश का शव फंदे से लटकता मिला. पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के पीछे का कारण परिजन नहीं बता सके हैं. पीआरडी जवान के अनुसार, उन्होंने दो शादी की हैं. सुमन से दो बेटे हैं. पहली पत्नी से बेटी है.