बारात लेकर जा रहा दूल्हा ट्रेन के आगे कूदा: अमेठी में चलती कार से उतरा, फिर लगाई छलांग

UP के अमेठी में बारात लेकर जा रहे दूल्हे ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. शुक्रवार शाम को बारात लेकर निकला. घर से 45 किमी दूर चलती कार से बैग लेकर उतर गया. लोग कुछ समझ पाते, तब तक ओवरब्रिज पर चढ़ गया. इसके बाद फरार हो गया. ढाई घंटे तक घूमता रहा, फिर मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी.

घटना अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र की है. इसकी सूचना मिलते ही दुल्हन रो-रोकर बेसुध हो गई. पुलिस का कहना है कि सुसाइड के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. घरवालों ने बताया कि युवक की मर्जी से शादी तय की गई थी. उसका कहीं कोई प्रेम-प्रसंग भी नहीं चल रहा था.

30 साल का दूल्हा रवि यादव रायबरेली के सलोन थाना के सूची चौराहा का रहने वाला था. रवि ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की थी. उसकी शादी 4-5 महीने पहले मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के नवापुर गांव निवासी आनंद यादव की बहन से तय हुई थी. पिता राम किशोर के अनुसार, शुक्रवार दोपहर रायबरेली से 3:30 बजे बारात रवाना हुई थी. दूल्हा भी खुशी-खुशी दुल्हन के घर के लिए रवाना हुआ. करीब 5 बजे दूल्हा कार से अमेठी के सैंठा चौराहे पहुंचा. चौराहे पर भीड़ थी, इसलिए कार की स्पीड कम थी. इसी दौरान रवि कार का दरवाजा खोलकर उतर गया.

ट्रेन में ही बदल लिए कपड़े: ड्राइवर ने रोकने का प्रयास किया तो रवि पास के एक ओवरब्रिज पर चढ़ गया. इसके बाद ओवरब्रिज पार करते हुए करीब 300 मीटर दूर गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा. यहां एक ट्रेन में सवार हो गया. चलती ट्रेन में उसने दूल्हे की ड्रेस उतारकर जींस-टीशर्ट पहन ली. रवि चार किलोमीटर दूर स्थित बनी हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर उतरा. यहां रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया. शाम करीब 7:30 बजे प्रतापगढ़ से लखनऊ जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी.

रेलवे के पॉइंट मैन चंदन कुमार ने मालगाड़ी से इसकी सूचना गौरीगंज रेलवे स्टेशन को दी. इसके बाद स्टेशन मास्टर संजय ने गौरीगंज पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को रवि के बैग में कपड़ा और मोबाइल मिला. इसके बाद पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी.

परिजनों को फोन पर गुमराह करता रहा दूल्हा: पिता रामकिशोर ने बताया- कार से उतरने के बाद रवि को कई बार फोन किया गया. उसने फोन भी उठाया, लेकिन हम लोगों को अलग-अलग लोकेशन बताकर गुमराह करता रहा. बाद में पुलिस का फोन आया, तब पता चला कि बेटे ने सुसाइड कर लिया. बेटा शादी से काफी खुश था. शुक्रवार सुबह उसने खुद ही सारी शॉपिंग की थी. उसने ऐसा क्यों किया, यह समझ नहीं आ रहा.

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक ने ऐसा क्यों किया यह अभी तक क्लियर नहीं हुआ है. घरवालों से पूछताछ की जा रही है. दूल्हे रवि के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है, जिससे पता चल सके कि उसने घटना से पहले और किससे बात की.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!