फतेहपुर में आज सबेरे सबेरे खागा कोतवाली के सुजानीपुर मोड़ के पास भयानक और दुःखद सड़क हादसा हो गया जिसमे दंपत्ति समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा बेकाबू कार के खड़े में ट्रक में पीछे से घुस जाने से हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार झांसी का एक परिवार अस्थि कलश लेकर कार से प्रयागराज जा रहा था कि खागा कोतवाली के सुजानीपुर मोड़ के पास कार खड़े ट्रक के पीछे से घुस गयी. आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने से यह दुःखद हादसा हुआ. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.