82 साल बाद अक्षय तृतीया पर दुर्लभ संयोग: 5 राशि वालों को खास लाभ, जानें सोना खरीद का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 30 अप्रैल को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, अक्षय तृतीया पर 82 साल बाद अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीय पर बनने वाला अद्भुत संयोग किन 5 राशि वालों के लिए खास है. अक्षय तृतीया के दिन घर के मुख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्तों की वंदनवार लगाएं और माता लक्ष्मी को स्फटिक की माला आर्पित करें.

दरअसल, अक्षय तृतीया के दिन सर्वार्थसिद्धि योग, शोभन योग और रवि योग का शुभ संयोग बनने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये अद्भुत संयोग 5 राशियों के को जबरदस्त लाभ दे सकते हैं. आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन किन 5 राशि वालों की अचानक किस्मत पलट सकती है.

अक्षय तृतीया का दिन अबूझ मुहूर्त में से एक माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं. इसलिए दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अच्छा होता है. अक्षय का अर्थ होता है- जिसका क्षय न हो. अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इसी दिन से बद्रीनाथ के कपाट खुलते हैं और सिर्फ इसी दिन वृंदावन में भगवान बांके-बिहारी जी के चरणों का दर्शन होते हैं.

अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल की शाम 5 बजकर 31 मिनट शुरू होगी और तिथि का समापन 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट होगा. उदयातिथि के अनुसार, अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को ही मनाई जाएगी. इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. इस दिन सोना खरीदना विशेष रूप से शुभ माना जाता है.

सोना खरीदने के शुभ समय 

30 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक सोना खरीदना सबसे अच्छा माना गया है. यदि आप सोना खरीदने में असमर्थ हैं तो इन वस्तुओं को खरीद सकते हैं जो भी शुभ मानी जाती हैं. इसमें मिट्टी और पीतल के बर्तन, साथ ही पीली सरसों खरीदना भी बहुत शुभ है.

इन 5 राशि वालों का घर भर जाएगा धन-दौलत से

आर्थिक और पारिवारिक मामलों में वृष राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. नौकरी और कारोबार में सफलता मिलेगी. निवेश के लिए अच्छा समय है. नौकरीपेशा जातकों को शुभ समाचार मिलेगा.

कर्क राशि वालों को नई नौकरी से जुड़े प्रयास सफल होंगे. अचानक से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. सोना-चांदी की खरीदारी आपको उत्तम परिणाम देगी. यात्रा योग से आर्थिक लाभ का संकेत है.

तुला राशि वालों के लिए अचानक आय का कोई नया स्रोत बनेगा. घर का वाहन खरीदने के योग बनेंगे. धन की आसानी से बचत कर सकते हैं. व्यापार में आकस्मिक धन लाभ होगा.

मकर राशि के जातकों के लिए नया काम या व्यापार शुरू करने के लिए समय उत्तम है. अगर आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ है तो उसमें गति आएगी. नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन हो सकता है.

कुम्भ राशि वालों को घर के किसी सदस्य से आर्थिक मदद हो सकती है. व्यापार करने वालों को लाभ में अप्रत्याशित वृद्धि प्राप्त होने के योग हैं. पैतृक संपत्ति का लाभ होगा. दैनिक आमदनी में इजाफा होगा.

अक्षय तृतीया पूजा विधि

इस दिन सुबह जल्दी उठें, स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें. फिर, भगवान लक्ष्मीनारायण के चित्र या मूर्ति लें और उन्हें स्थापित करें फिर पूजा शुरू करें. विष्णु जी को चंदन और मां लक्ष्मी को कुमकुम का तिलक करें. विष्णु जी को पीले फूल और मां लक्ष्मी को कमल के फूल चढ़ाएं. फिर जौ, गेहूं, सत्तू, ककड़ी, चने की दाल गुड़ आदि का भोग लगाएं. फिर, आप लक्ष्मीनारायण जी की कथा भी करें. अंत में आरती करें. इस दिन ब्राह्मणों को भोजन करा सकते हैं और निर्धन लोगों को दान करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किए गए पूजा-पाठ, दान, मंत्र जप, हवन, से प्राप्त होने वाला पुण्य अक्षय होता है. माना जाता इस दिन अर्जित पुण्य से व्यक्ति के जीवन में निरंतर सुख और समृद्धि आती है.

अक्षय तृतीया का महत्व

अक्षय तृतीया से एक पौराणिक कथा जुड़ी हुई है, प्राचीन काल में एक धर्मपरायण लेकिन दरिद्र वैश्य रहता था. जो ईश्वर में दृढ़ आस्था रखता था. एक दिन उसे पता चला कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा और ब्राह्मणों को दान देने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इसलिए, अक्षय तृतीया के दिन धर्मदास ने ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गंगा में स्नान कर विधि-विधान से भगवान की पूजा की और अपने सामर्थ्य अनुसार दान भी किया. मान्यता है कि इन पुण्य कार्यों के कारण ही धर्मदास ने अलगे जन्म में कुशावती के राजा के रूप में जन्म लिया.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!