कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से अफरा-तफरी मच गई. किसी सिरफिरे ने फोन पर एयरपोर्ट अधिकारियों को बम के बारे में बताया था। 72 सीटर हवाई जहाज में बम की सूचना थी. इसके बाद अधिकारी अलर्ट हो गए और कानपुर एयरपोर्ट का कोना-कोना खंगाल गया.
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि कानपुर में कोई भी 72 सीटर हवाई जहाज नहीं उतरता है. जांच में भी सूचना गलत मिली है. चकेरी थाने में अज्ञात सिरफिरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने सिरफिरे की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की. यशोदानगर से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.