UP के जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अमन रॉयल गेस्ट हाउस बीती रात शादी बन गयी जंग का मैदान और मामूली विवाद को लेकर डेकोरेशन कर्मी और बारातियों में जबरदस्त मारपीट हो गयी जिसमे कई लोग चुटहिल हो गए.
जब डेकोरेशन कर्मी और बारातियों में लात-घूंसे और कुर्सियां चल रही थीं तभी बाहरी लोग भी विवाह घर में घुस आये और मारपीट में शामिल हो गए जिससे झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ा. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.