कानपुर के कल्याणपुर में 13 साल की लड़की घर की चौथी मंजिल से नीचे गिर गई. करीब 40 फीट ऊंचाई से गिरने से उसके सिर में गहरी चोट लगी. हाथ-पैर टूट गए हैं.
यह घटना CCTV में कैद हुई है. उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मामला 28 दिसंबर, 2024 का है. परिजनों ने सोमवार को पुलिस को शिकायत सौंपी है.
गंभीर आरोप लगाए हैं
कहा- हमारी बेटी मॉल में खरीदारी करने गई थी. मॉल के मालिक उसके साथ रेप का प्रयास किया. वह किसी तरह से बचकर घर वापस आई. मॉल का मालिक भी उसके पीछे यहां तक आया. हमारी बेटी को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. CCTV में लड़की आराम से घर जाते हुए दिखी पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. मोहल्ले के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं. CCTV कब्जे में लिया है, उसमें छात्र अपनी बहन के साथ बहुत इतमीनान से घर के अंदर जाती हुई दिख रही है. फिर 11 मिनट के बाद वह मकान की चौथी मंजिल से गली में नीचे सड़क पर गिरती है. इसके बाद लोग दौड़ते-भागते हुए दिखते हैं. मोहल्ले में चीख-पुकार मच जाती है। लोग लड़की को लेकर हॉस्पिटल की तरफ भागते हैं.
छोटी बहन बोली- मॉल में अश्लील हरकत हुई
लड़की की छोटी बहन ने कहा- 13 साल की छोटी बहन मोहल्ले के पास एक मॉल में 28 दिसंबर को सामान लेने गई थी. वहां खरीदारी के दौरान उसके मालिक ने उसे अंदर खींचकर अश्लीलता की और रेप का प्रयास किया. इस दौरान वह किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर भागते हुए अपने घर चली आई. उसी दौरान पीछा करते हुए मॉल का मालिक घर पहुंच गया. उसने उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया जिससे बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए और शरीर पर गंभीर चोट आई. प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
छात्रा के वकील अजय भट्ट ने कहा- चौकी और फिर कल्याणपुर थाने में शिकायत की गई लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. परिवार के लोग इलाज कराने में व्यस्त हो गए थे. अब बच्ची की तबियत बिगड़ने के बाद उन्होंने दोबारा अफसरों से शिकायत की, तब जाकर सोमवार को मामले की जांच शुरू हुई है.
लड़की सोमवार को भी हॉस्पिटल में है. उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है. ACP ने कहा- आरोपों की जांच की जा रही कल्याणपुर ACP अभिषेक पांडेय ने कहा- 28 दिसंबर की घटना है. अब पीड़ित परिवार मामले में मॉल के मालिक पर रेप के प्रयास और इसका विरोध करने पर चौथी मंजिल से फेंकने का आरोप लगाया है. मामले की जांच इंस्पेक्टर कल्याणपुर से कराई जा रही है. किशोरी के बयान और जांच के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.