Video: पहले प्रेमी के साथ मिलकर पति को गला दबाकर मार डाला फिर जुर्म छिपाने के लिए सांप से डसवाया

मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात फिर हुई है. यहां पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते वक्त पति का गला घोंटा, फिर शव के नीचे सांप को दबा दिया. दबे होने पर सांप ने युवक को 10 बार डसा.

वारदात के बाद बॉयफ्रेंड को वहां से भगा दिया और खुद दूसरे कमरे में सोने चली गई. सुबह जब घरवाले उठे तो देखा कि युवक की मौत हो चुकी थी. उसके हाथ के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था.

शरीर पर सांप के डसने के निशान देखकर परिजनों को लगा कि युवक की मौत सांप के डसने से हुई है. बुधवार देर शाम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पता चला कि युवक की मौत दम घुटने से हुई है.

इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने पहले पत्नी को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने बॉयफ्रेंड का नाम बताया. फिर पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो जुर्म कबूल कर लिया. मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के अकरबपुर सादात गांव का है.

युवक के शरीर के नीचे मिला था सांप: घरवालों के मुताबिक, अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25) रोजाना की तरह शनिवार को काम करके रात 10 बजे घर लौटा. खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया. उसकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे. अमित आमतौर पर सुबह ही जल्द ही जाग जाता था. जब वह नहीं उठा, तो करीब साढ़े 5 बजे घरवाले उसे कमरे में जगाने पहुंचे.

वहां देखा कि उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी. बार-बार आवाज लगाने के बाद भी वह नहीं उठा. घर वालों ने उसे हिलाया, तो शरीर के नीचे सांप बैठा मिला. इस पर घरवालों ने घबराकर शोर मचा दिया. साथ ही सांप को हटाने की कोशिश भी की, लेकिन सांप अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ. इसके बाद घरवालों ने महमूदपुर सिखेड़ा से सपेरे को बुलवाया।.वह सांप को पकड़कर अपने साथ ले गया.

अमित की कमर के नीचे बीवी और उसके प्रेमी ने सांप दबाकर रखा था.

शरीर पर सांप के काटने के 10 निशान मिले थे: घरवाले अमित को डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसके शरीर पर 10 जगह सांप के काटने के निशान मिले, जिन्हें देखकर परिजनों को लगा कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत: पुलिस के मुताबिक, बुधवार को अमित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई. इसमें पता चला कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई है. इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने पहले अमित की पत्नी रविता को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने अपने बॉयफ्रेंड अमरदीप का नाम बताया. शुरुआत में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया.

अफेयर का पता चला तो रची हत्या की साजिश: प्रेमी अमरदीप ने पुलिस को बताया- मैं और अमित एक ही गांव के रहने वाले हैं. वह मेरे साथ टाइल्स लगाने का काम करता था. वह मेरा दोस्त था. मैं अक्सर उसके घर आता-जाता था. करीब एक साल पहले उसकी पत्नी रविता से मेरा अफेयर हो गया. जब अमित को इसकी भनक लगी तो हमने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची.

एक हजार रुपए में सपेरे से खरीदा सांप: वारदात वाले दिन रविता, अमित के साथ सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए गई थी. लौटते वक्त उसने मुझे फोन किया. कहा- सांप की व्यवस्था कर लो, आज रात को अमित की हत्या करनी है. मैंने महमूदपुर सिखेड़ा गांव के एक सपेरे से एक वाइपर सांप एक हजार रुपए में खरीदा.

गला घोंटकर हत्या, फिर सांप की पूंछ लाश से दबाई: शाकुंभरी से लौटने के बाद रात में अमित और रविता के बीच झगड़ा हुआ. यह बात रविता ने मुझे फोन पर बताई थी. शनिवार रात जब घर के सभी लोग सो गए तो रविता ने मुझे फोन कर बुलाया. हमने मिलकर सोते समय अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी.

इसके बाद बिस्तर पर लाश के नीचे सांप को रख दिया. उसकी पूंछ अमित की कमर के नीचे दबा दी, ताकि सांप भाग न सके और अमित की लाश को डस ले, जिससे लगे कि मौत सांप के डसने से हुई है. वारदात के बाद मैं वहां से भाग गया और रविता सोने चली गई.

8 साल पहले हुई थी शादी: अमित और रविता की शादी आठ साल पहले हुई थी. रविता मुजफ्फरनगर की रहने वाली है. दोनों के तीन बच्चे- एक बेटा और दो बेटियां हैं.

SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया- पूछताछ में दोनों ने गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है  जिस वाइपर सांप से अमित को डसवाया गया, वह बेहद जहरीला होता है. उसके डसने से बचने की संभावना बहुत कम होती है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!