Video: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग: एक की मौत, पीठ पर मरीजों को लादकर भागे तीमारदार

लखनऊ के सरकारी लोकबंधु अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लग गई. अंबेडकर जयंती होने के चलते अस्पताल के अधिकांश प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे. आग जिस मंजिल पर लगी वहां फीमेल मेडिसिन आईसीयू और HDU जैसे वार्ड है. केवल इस फ्लोर पर 40 से 50 मरीज भर्ती थे साथ ही उनके तीमारदार भी मौजूद थे.

घटना सोमवार रात 9:25 की है. लोकबंधु अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया अब तक की छानबीन में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है. फिलहाल डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

आग लगने की वजह से पूरे अस्पताल में धुआं भर गया. बिजली काटने से चारों ओर अंधेरा छा गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के बाद मौके से ऑन ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ भाग गए. तीमारदारों ने जान की परवाह किए बिना मरीजों को बचाने में मदद की उन्होंने मरीजों को पीठ पर लाद कर बाहर निकाला फायर ब्रिगेड की टीम कांच तोड़कर अंदर दाखिल हुई और सीढ़ियां व क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकाला.

गंभीर रोगियों को सिविल और बलरामपुर अस्पताल भेजा गया ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने के कारण आईसीयू में भर्ती 61 साल के मरीज राजकुमार प्रजापति की मौत हो गई जबकि 26 साल की महिला क्रांति की हालत नाजुक बनी हुई है उनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

थोड़ी देर में सीएम योगी सिविल अस्पताल पहुंचेंगे यहां लोक बंधु अस्पताल से शिफ्ट किए गए मरीज का हाल-चाल लेंगे घटना के बाद सीएम योगी ने संज्ञान लिया था. उन्होंने फोन पर अधिकारियों से पूरी जानकारी ली थी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक डीएम विशाल जी, मंडल आयुक्त रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर भी अस्पताल पहुंचे थे.

Hot this week

पकड़ी गयी दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन, पुलिस ने 2 और को दबोचा

दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन जिकरा...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!