Video: आंध्र प्रदेश के पटाखा कारखाने में लगी भीषण आग, 2 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार को पटाखा कारखाने में भीषण आग लग गई. इस घटना में 2 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख व्यक्त किया. गृह मंत्री वी. अनिता ने बताया, ‘आग लगने की दुर्घटना में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं.’ उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अनिता और जिले के अधिकारियों को घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि हाल के दिनों आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में स्थित ट्रैक्टर शोरूम में शनिवार रात अचानक भीषण आग लग गई. इससे शोरूम में खड़े कई ट्रैक्टर आग की चपेट में आ कर जलकर खाक हो गए. साथ ही करोड़ों के नुकसान की भी आशंका है. पूरी घटना कोंडागांव के रायपुर नाका के पास की है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की में जुट गई थी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि शोरूम को भारी नुकसान पहुंचा है.

आग लगने से 100 बीघा गेहूं की फसल खाक वहीं, उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में गुरुवार को कम्हरिया बंधी में अज्ञात कारणों से लगी आग गई. इससे करीब 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के सिलौली, माचा, कम्हरिया, इसुई, ढुनगवा, मसगवा, करगाव, सायार उपरी और मुटनी गावों के किसानों की गेहूं की फसल हर साल कम्हरिा बंधी में बोई जाती है. दोपहर अचानक फसल मे आग लग गई। यह आग बिवार क्षेत्र के ग्राम मसगवा की तरफ से अज्ञात कारणों से डंठल में आग लगी थी. आग बढ़ते-बढ़ते ज्यादातर क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया और करीब 100 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई. 6 घंटे की मशक्कत के बाद तीन फायर विग्रेड की गाड़ियों में आग पर काबू पाया गया.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!