वक्फ के खिलाफ मुर्शिदाबाद में फिर भीड़ बेकाबू, पुलिस और ट्रेन पर बरसाए पत्थर; BSF तैनात

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ आज (शुक्रवार) को हिंसा भड़क उठी. निमटीटा रेलवे स्टेशन पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए ट्रेन पर पत्थर फेंके. हिंसा के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया और दो रद्द कर दिए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर पथराव की वजह से सात से दस पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हिंसा और आगजनी के मद्देनजर मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में बीएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हिंसा को लेकर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

हिंसा की वजह से रेल यातायात हुई प्रभावित

हिंसा की वजह से धुलियानगंगा और निमटीटा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा बाधित हो गई है. भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि न्यू फरक्का-अजीमगंज रेल खंड पर रेलवे सेवा बाधित हो गई है. लगभग 5000 प्रदर्शनकारी लोगों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया  है. ये प्रदर्शनकारी  एलसी गेट नंबर 42 और 43 के पास बैठ हैं. 53029 अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर और 53435 कटवा-अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है. वहीं, पांच ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. जिनमें 13432 बालुरघाट-नबद्वीप धाम एक्सप्रेस, 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस, 13141 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार तीस्ता तोर्सा एक्सप्रेस, 05640 कोलकाता-सिलचर स्पेशल और 13465 हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी शामिल हैं.

बंगाल में तनाव पर क्या बोले राज्यपाल?

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने कहा, ‘हमें पहले से जानकारी थी कि गड़बड़ी हो सकती है. इसलिए यह जानकारी पहली ही मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ शेयर की थी. हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं. पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. प्रदर्शन के नाम पर किसी के जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है’.

लोगों के सहायता के लिए एक हेल्पलाइन (033-22001641) के साथ-साथ एक 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. क्योंकि मुर्शिदाबाद अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के समीप है इसलिए राज्यपाल ने मामले में केंद्रीय गृहमंत्री से भी संपर्क किया है.

मुर्शिदाबाद में रेल सेवा पर पूर्वी रेलवे ने दिया अपडेट

पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ दीप्तिमय दत्ता ने बताया कि नई फरक्का-अज़ीमगंज सेक्शन में धूलियांगंगा और निमटीटा के बीच दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए थे. जिस वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट करना पड़ा. अभी तक ट्रेन सेवा पूरी तरह से बहाल नहीं की जा सकी है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!