कानपुर में नौबस्ता के मछरिया इलाके में जुमे की नमाज के बाद बाहर आए नमाजियों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पोस्टर लहराकर विरोध प्रदर्शन वही एक नमाजी ने वक्फ संशोधन कानून के विरोध में खुद के ऊपर डाला केरोसिन का तेल आग लगाने का प्रयास किया. मस्जिद के पास मौजूद पुलिस कर्मियों ने मौका रहते केरोसिन डालने वाले युवक को पकड़ा. वक्फ संशोधन कानून का विरोध करने वाले चार युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
घटना को देखते हुए मछरिया जामा मस्जिद और आस पास के इलाकों में भारी पुलिस फोर्स और पीएसी बल तैनात डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बोला मामले की जांच जारी माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी.
डीसीपी साउथ और एडीसीपी ने फोर्स के साथ इलाके में रूट मार्च किया. नमाज खत्म होते ही पोस्ट और बैनर लेकर सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन. एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मछरिया की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने वक्फ बिल को लेकर पोस्टर बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे एक युवक ने अपने ऊपर केरोसिन भी उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद पुलिस फोर्स ने विरोध प्रदर्शन कर रहे चार लोगों 19 साल के सैफ, रेहान, समर जिलानी और एक नाबालिग को हिरासत में लिया. सैफ ने ही केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था. विरोध प्रदर्शन की भनक लगते ही पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित हो गया.
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी और एडीसीपी साउथ महेश कुमार, एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इलाके में फोर्स तैनात करने के साथ ही रूट मार्च किया गया. अफसरों ने कहा कि शहर में धारा-144 लागू है. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शहर में अलर्ट जारी: नौबस्ता के मछरिया में वक्फ बिल विरोध प्रदर्शन के बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. शहर के सभी हॉट स्पॉट पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. अलग-अलग इलाकों में रूट मार्च किया गया है. इसके साथ ही पुलिस लोगों को अनाउंसमेंट करके लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रही है.