कानपुर में बजरिया थाना क्षेत्र के पुराने सीसामऊ इलाके में रहने वाले आशीष कुमार त्रिपाठी की कार को गुरुवार रात करीब 12 बजे बेखौफ नशेबाज ने आग के हवाले कर दिया. मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में आग उसी इलाके में रहने वाले कपिल राजपूत ने लगायी है,जो पेशे से ड्राइवर है और शराब का लती है।
कपिल ने पहले कार के शीशा तोड़ा फिर आग लगा कर फरार हो गया. थोड़ी ही देर में कार धू- धू कर जलने लगी.
सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर मौके पर तीन दमकल गाडियां पहुँची और आग पर काबू पाया . इस क्षेत्र में शराबियों का जमघट लगा रहता है जिससे स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा की भावना पनप रही है.
फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर आग लगाने वाले शराबी की तलाश कर रही है