अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को स्पेशल विमान के जरिए आज भारत लाया गया. वह गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे दिल्ली पहुंचा जहां उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया। अब इसके बाद उसे राजधानी की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, जहां उसकी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले राणा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इससे पूर्व तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से पहले पालम टेक्निकल एयरपोर्ट में एक पूरा कॉन्वॉय अंदर गया है. इसमें चार इनोवा, दो सफारी, जैमर और बम निरोधक दस्ता भी शामिल था.
तहव्वुर राणा पर पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ा
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के पर पाकिस्तान की तरफ से पहला बयान आया है. पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा से खुद को अलग किया है. पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, “तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है, उसकी कनाडाई नागरिकता बहुत साफ है.
बता दें कि पाकिस्तान खुद को इसलिए अलग कर रहा है क्योंकि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी सेना/आईएसआई का अंदरूनी सूत्र है, जो अब मुंबई 26/11 हमलों की साजिश में पाकिस्तान की प्रत्यक्ष भूमिका के बारे में खुलासा करेगा.
मेट्रो स्टेशन के दो गेट बंद किए
इससे पूर्व तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने की वजह से दिल्ली में बेहद सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए. एयरपोर्ट से लेकर पटियाला हाउस कोर्ट और एनआईए मुख्यालय के आसपास सबसे ज्यादा सख्त पहरा रहा. एनआईए मुख्यालय के पास जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के दो गेट को भी बंद कर दिए गए.
तिहाड़ जेल में रखा जाएगा राणा
तिहाड़ जेल में रखा जाएगा राणा, बढ़ाई गई सुरक्षा दिल्ली में राणा को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि राणा को हाई सिक्यॉरिटी वाले जेल वार्ड में रखने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं और वे अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. तिहाड़ में राणा को जिस सेल में रखा जाएगा वहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तिहाड़ जेल के आसपास काफी चौकसी बरती जा रही है.