UP के बांदा जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में एक तेज रफ्तार कार सीधे मिठाई की दुकान में घुस गई. इस हादसे में दुकान में काम कर रहे तीन लोग खौलते तेल की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए.
बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से कार चालक को अचानक चक्कर आ गया. वह गाड़ी पर से अपना कंट्रोल खो बैठा और कार सीधे मिठाई की दुकान में घुस गई. हादसे का पूरा वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मौके पर अफरातफरी
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. दुकान के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना के बारे में शहर कोतवाली के पुलिस ऑफिसर पंकज कुमार ने बताया कि सिविल लाइन इलाके में एक तेज रफ्तार गाड़ी मिठाई की दुकान में घुस गई. हादसे में तीन लोग खौलते तेल की चपेट में आकर झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. कार को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.