यूपी के बरेली के रजऊ परसापुर स्थित बालाजी फूड फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात लाखों का सामान जलकर राख हो गया. कई दमकल गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. बिथरी चैनपुर के रजऊ परसापुर गांव में रहने वाले बबलू यादव की गांव के बाहर ही बालाजी फूड फैक्ट्री है. यहां बेकरी उत्पाद बनते हैं.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब दो बजे फैक्ट्री में आग लग गई. चौकीदार ने मालिक और पुलिस को सूचना दी तो बरेली और फरीदपुर से दमकल की टीम भी वहां पहुंच गई लेकिन तब तक आग पूरी फैक्ट्री में फैल चुकी थी. आग फैलने से आसपास की फैक्ट्रियों के लोग भी दहशत में हैं. आग बुझाने में दमकल की आठ गाड़ियां लगी रहीं. कई चक्कर लगाने के बाद सुबह करीब छह बजे आग बुझाई जा सकी.
फैक्ट्री मालिक ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है. इस आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान और मशीनें जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. आग लगने के कारणों का भी पता लगाया जाएगा. फैक्ट्री में अचानक लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. पुलिस और दमकल विभाग का कहना है कि धुआं कम होने के बाद साक्ष्य जुटाए जाएंगे और आगे की जांच की जाएगी.