इस बार रामनवमी 6 अप्रैल, रविवार को मनाई जाएगी. इस दिन श्रीराम के साथ मां दुर्गा की भी उपासना की जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी मनाई जाती है. इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की भी उपासना की जाती है.
वैसे तो, चैत्र नवरात्र नवमी तिथि बहुत ही खास मानी जाती है क्योंकि इस दिन कन्या पूजा भी की जाती है और नवरात्र का समापन होता है. चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि को रामनवमी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था. रामनवमी के दिन मध्य दोपहर में भगवान राम का जन्म कर्क लग्न और पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था.
ज्योतिषियों की मानें तो, इस बार रामनवमी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन नवमी तिथि के साथ पुष्य नक्षत्र, रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहने वाला है. और इसी दिन चंद्रमा कर्क राशि में विचरण करने वाले हैं. तो आइए जानते हैं कि रामनवमी से किन राशियों का अच्छा समय शुरू होने वाला है.
रामनवमी का पर्व मेष राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ साबित होने वाला है. अच्छे समय की शुरुआत होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और व्यापार में लाभ होगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे और धन संचय में वृद्धि होगी.
रामनवमी कर्क राशि के जातकों के जीवन में खुशियां लेकर आएगी. नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. अटका हुआ धन मिलने की संभावना है और समाज में प्रतिष्ठा एवं सम्मान प्राप्त होगा.
रामनवमी धनु राशि के जातकों के लिए सुख और समृद्धि लेकर आएगी. करियर में नए और अच्छे अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। सभी अटके हुए कार्य पूरे होंगे, आय में वृद्धि होगी और परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा.