कानपुर की नरवल तहसील क्षेत्र के नागापुरघाट में इस वर्ष भगवान परशुराम जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी. यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है, जिसे अक्षय तृतीया भी कहा जाता है. इस वर्ष यह शुभ तिथि 29/30 अप्रैल को पड़ रही है.
29 मार्च को आयोजित बैठक में चाणक्य वंशजों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराए जाएंगे. इसके साथ ही रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जाएगा. संध्या काल में भक्ति संध्या के माध्यम से श्रद्धालु भक्तों को आध्यात्मिक आनंद प्राप्त होगा तथा प्रसाद वितरण भी किया जाएगा.
इस आयोजन में सभी चाणक्य वंशजों से आग्रह किया गया है कि वे कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दें.
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनंत मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे साथ ही रज्जन शुक्ला, उमेश शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी इस पावन अवसर पर उपस्थित रहेंगे.