पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री की मौत हो गई. इस फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यात्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए केजीएमयू भेज दिया गया है. यात्री के साथ उनकी पत्नी और चचेरे दामाद भी थे.
जानकारी के मुताबिक़ इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2163 शनिवार सुबह 10 बजे के करीब लखनऊ से गुजर रही थी. इसी दरम्यान उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. मृत यात्री की पहचान असम के नलबारी निवासी सतीश चंद्र बर्मन के रूप में हुई. वह पत्नी कंचन और चचेरे दामाद केशव कुमार के साथ यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. क्रू मेंबर्स ने यह देखते ही पायलट को जानकारी दी। पायलट ने तुरंत नजदीकी लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लैंडिंग की मंजूरी मिलने के बाद विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया.
एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने यात्री की जांच करके मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सरोजनी नगर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए केजीएमयू भेज दिया. मृतक के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस टीम एयरपोर्ट बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट से महिला यात्री की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.बीते शुक्रवार को भी एक यात्री की फ्लाइट में मौत हो गई थी। घटना एयर इंडिया की फ्लाइट AI-4825 की है. दिल्ली से आने वाली वो फ्लाइट सुबह 8.10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई.
यात्रियों ने बताया था, युवक ने पहले पानी पीया फिर अचानक सीट पर बैठे-बैठे अचेत होने लगा. लैंडिंग के बाद सारे यात्री उतर गए, लेकिन वह बैठा ही रहा. इसके बाद फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने फौरन मेडिकल टीम को बुलाया, लेकिन तब तक यात्री की मौत हो चुकी थी. मृतक यात्री पहचान दौला बिहार के गोपालगंज बिहार के रहने वाले आसिफ अंसारी निवासी के रूप में हुई थी. यात्रियों ने आरोप लगाया था कि क्रू मेंबर्स ने समय रहते ध्यान नहीं दिया.
एयरपोर्ट प्रशासन की मेडिकल टीम को आने में भी काफी वक्त लगा. कई यात्रियों ने आसिफ के मुंह पर पानी भी छिड़का, लेकिन होश नहीं आया. फ्लाइट के अंदर भी फर्स्ट ऐड किट और मेडिकल सपोर्ट नहीं मिल सका। इससे साथी यात्री काफी खफा थे.