आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस बार सूर्य ग्रहण पर शनि अमावस्या का भी संयोग रहेगा. आज शनि देव मीन राशि में गोचर करेंगे और अगले ढाई वर्ष तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. वैसे तो यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए लोगों को सूतक या ग्रहण काल को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या के संयोग के कारण घर में कुछ कार्य वर्जित रहेंगे.
कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण? शनि अमावस्या के दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगा और शाम 6 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट की रहने वाली है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. और न ही इसका सूतक काल मान्य होगा.
जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर!
साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है. इन लोगों को कई तरह के मुश्किलें आ सकती हैं. सेहत बिगड़ सकती है. आर्थिक हानि हो सकती है
वृषभ राशि पर सूर्य ग्रहण का असर अच्छा रहेगा. आपको धन लाभ हो सकता है. फंसा हुआ पैसा मिलेगा. हालांकि रिश्तों में कुछ मनमुटाव हो सकता है.
सूर्य ग्रहण मिथुन राशि वालों को समस्याएं दे सकता है. आपको मेहनत ज्यादा करनी होगी और फल कम मिलेगा. कोर्ट-कचहरी में कोई मामला है तो सतर्कता बरतें.
कर्क राशि वालों को यह सूर्य ग्रहण लाभ देगा. इन लोगों को तनाव हो सकता है. बेहतर है हर मामले में संतुलन बनाने का प्रयास करें. जरूरत पड़ने पर अनुभवी लोगों से सलाह लें.
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण मिला-जुला रह सकता है. कुछ लोगों को आर्थिक लाभ हो सकता है. लेकिन कहीं नुकसान भी हो सकता है. रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण करियर में शुभ फल दे सकता है. कुछ जातकों को नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
तुला राशि के कारोबारी जातकों को लाभ हो सकता है. व्यापार बढ़ेगा. पुरानी समस्याएं दूर होंगी. अविवाहितों का विवाह हो सकता है.
वृश्चिक राशि वाले यदि सोच-समझकर काम करें तो साल का पहला सूर्य ग्रहण अच्छा फल दे सकता है. यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
सूर्य ग्रहण धनु राशि वालों को लाभ दे सकता है. कुछ लोगों के जीवन में बड़े परिवर्तन आ सकते हैं. अटके हुए पैसे मिल सकते हैं.
ना केवल सूर्य ग्रहण बल्कि यह पूरा समय मकर राशि वालों के लिए बेहद खास है. आपको हर क्षेत्र में लाभ होगा. शनि की साढ़ेसाती खत्म होने से राहत मिलेगी. रिश्ते और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
कुंभ राशि वालों को सूर्य ग्रहण लाभ देगा. साथ ही आज से ही शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण समाप्त होने से कई समस्याएं अपनेआप दूर हो जाएंगी. नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी मिल सकती है. आप कुछ नया करेंगे.
मीन राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण अशुभ फल दे सकता है. यह सूर्य ग्रहण मीन राशि में ही लग रहा है और यहां सूर्य की शनि से युति भी हो रही है. साथ ही मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. यह सब आपके लिए तनाव बढ़ाने वाला है. यात्रा करने से बचें. किसी पर ज्यादा भरोसा ना करें. हानि हो सकती है.
घर में नहीं होंगे ये 6 काम
1. नए कार्य शनि अमावस्या के संयोग में लग रहे सूर्य ग्रहण में कोई नया कार्य शुरू न करें. व्यापार सौदा, भवन निर्माण या महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सावधानी बरतें. बेहतर होगा कि ऐसे कार्यों को आप कुछ समय के लिए टाल दें.
2. शादी विवाह से जुड़े कार्य सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या के संयोग में शादी-विवाह से जुड़े कार्य न करें. गृह प्रवेश या किसी भी प्रकार के शुभ कार्य से दूर रहें. कहते हैं कि शुभ व मांगलिक कार्यों पर ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
3. मांस-मदिरा का सेवन इस दिन मांसाहार का सेवन, शराब या अन्य किसी नशीले पदार्थ का सेवन भी अशुभ माना जाता है. सात्विक भोजन ग्रहण करना उत्तम रहेगा.
4. बाल, नाखून और शेविंग सूर्य ग्रहण के दौरान हेयरकट, शेविंग या नाखून कटवाना भी वर्जित है. इस समय अपने शरीर को स्वच्छ रखें और स्नान के बाद ही कोई शुभ कार्य करें.
5. लड़ाई-झगड़ा घर में लड़ाई-झगड़े या वाद-विवाद से दूर रहें. लोगों के साथ अनबन बिल्कुल न रखें. इस अवधि में झगड़ा करने से स्थिति और भी बिगड़ सकती है और जीवन में अनचाही कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं.
6. बड़ों का अपमान इस दिन माता-पिता या किसी अन्य बुजुर्गों को ऐसे शब्द न कहें, जिनसे उनके मन को ठेस पहुंचे. ऐसा करने से शनि देव की कृपा रुक सकती है और आपके जीवन में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं.
ग्रहण के दौरान क्या करें?
-सूतक काल शुरू होने से पहले घर में रखी सभी खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते या कुशा डाल दें, तकि वह दुषित न हो.
-ग्रहण को दौरान धर्मिक ग्रंथों का पाठ मंत्र पजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने स ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव कम होता है.
-ग्रहण के बाद मंदिर की साफ-सफाई और पूजा करने से बाद दान अवश्य करें.
-ग्रहण समाप्त होने का बाद स्नान अवश्य करना चाहिए.