कानपुर में दबंग युवकों ने गुरुवार रात ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. दबंगों ने बोलेरो में तोड़फोड़ कर दी. घर पर भी पथराव किया। आरोपियों की दबंगई सीसीटीवी में कैद हुई है.
वीडियो में दिख रहा है कि ढाबा संचालक अपनी कार से घर पहुंचते हैं और कार को सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं. जैसे ही वह और उनका साथी कार से उतरे और रोड क्रॉस करते हैं, तभी करीब आठ से अधिक बुलेट और स्कूटी सवार सवार युवक पहुंच गए. वहां उतरते ही खड़ी बोलेरो पर हमला बोल दिया. करीब 10 मिनट तक लोहे की रॉड और वहां पड़े ईंट-पत्थर से हमला करते रहे. इस दौरान मोहल्ले में दहशत में आ गए. लोग जहां-तहां थे, वहीं छिप गए. ढाबा संचालक ने घटना की जानकारी रावतपुर पुलिस को दी है.
काकादेव में भोजनालय चलाते हैं पीड़ित: पीड़ित पंकज सिंह का कहना है, वह रावतपुर के हितकारी नगर में रहते हैं। मूल रूप से अहिरौली, कुशीनगर के रहने वाले हैं। काकादेव में बालाजी भोजनालय के नाम से मैं ढाबा चलाते हैं।
27 फरवरी को भी आरोपी खाना खाने पहुंचे: पीड़ित पंकज ने बताया- अभिलाष द्विवेदी, अर्चित यादव और आलोक शुक्ला 27 फरवरी को भी खाना खाने ढाबे पर आए थे. मैंने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने मुझे रुपए नहीं दिए. बोले कि तुम्हे सबक सिखाना होगा। इसके बाद ये लोग गाली-गलौच करते हुए चले गए.
गुरुवार रात में करीब 11 बजकर 20 मिनट पर मैं दुकान बंद करके घर आ रहा था. जैसे ही हितकारी नगर पहुंचा, वहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे 20 से अधिक लड़कों ने हमला बोल दिया. मैं जान बचाकर भाग निकला. इसके बाद आरोपियों ने उनकी बोलेरो पर पथराव कर दिया. तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा- अच्छा रहा कि मैं उसमें नहीं था। वरना आरोपी मेरी जान ले लेते.
7 हजार रुपए महीना दो, वरना बिजनेस नहीं कर पाओगे: पंकज ने बताया- काकादेव के रहने वाले अभिलाष द्विवेदी, अर्चित यादव और आलोक शुक्ला आए दिन होटल आते हैं और फ्री में खाना खाकर चले जाते हैं. धमकी देते हैं कि पूरे काकादेव में हमसे कोई पैसे नहीं मांगता है. तुम्हें ढाबा चलाना है तो 7 हजार रुपए महीना देना होगा. पिछले दिनों होली के पहले भी होली का खर्चा मांगने के लिए भेजा था. उस समय भी मैंने असमर्थता जताई. इसका विरोध करने पर जानमाल की धमकी देते है.
पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लिया: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की और फिर सीसीटीवी चेक किए. इसमें दबंग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज अपने कब्जे में लिए है.
कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया, पीड़ित की तरफ से शिकायत की गई है. सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.