UP के मुजफ्फरनगर जिले में वैवाहिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शादी के महज दो साल बाद ही अविश्वास और शक ने पति-पत्नी के बीच दरार डाल दी. आरोप है कि एक महिला ने अपने पति को कॉफी में जहर देकर मारने की कोशिश की. पति इस वक्त मेरठ के अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
बताया जा रहा है की पिंकी ने अपने पति के खिलाफ गाजियाबाद में पुलिस को मारपीट की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पति-पत्नी की गाजियाबाद के महिला थाने में काउंसलिंग भी कराई. काउंसलिंग के बाद पुलिस ने एक सप्ताह के लिए दोनों को एक साथ रहने के लिए कहा था, जिस पर अनुज पिंकी को उसके घर से अपने घर ले आया था. लेकिन उसके बाद भी अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ करता था.
अनुज की बहन मीनाक्षी शर्मा का आरोप है कि पिंकी ने अपने अफेयर को छुपाने और अनुज को रास्ते से हटाने के लिए 25 मार्च की शाम कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया.
तलाक चाहता था अनुज: अनुज ने कई बार इस रिश्ते पर आपत्ति जताई,बाद में पिंकी अपने मायके चली गई. बहन का कहना है कि अनुज ने भी उसे बुलाने की कोशिश नहीं की, क्योंकि वह तलाक चाहता था. लेकिन कुछ समय बाद पिंकी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए अनुज के साथ रहने की इच्छा जताई. अनुज ने उसे दूसरा मौका दिया, लेकिन पिंकी ने आते ही महिला थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग कराई और पिंकी को अनुज के साथ घर भेज दिया. एक हफ्ते पहले जब पिंकी वापस घर आई, उसने अनुज की मां से कहा था, मैं वापस आई हूं तो किसी कारण से आई हूं.
बहन का कहना है कि 25 तारीख को जब अनुज अपनी नौकरी से घर लौटा, तो पिंकी ने उसे कॉफी दी. कुछ ही देर में अनुज की हालत बिगड़ने लगी. जब तबीयत ज्यादा खराब हुई, तो परिवार उसे अस्पताल लेकर गया. डॉक्टरों ने बताया कि किसी जहरीले पदार्थ के कारण अनुज की स्थिति गंभीर है. हालत बिगड़ते देख उसे मेरठ ले जाया गया, जहां वह आईसीयू में भर्ती है.
गाजियाबाद चली गई: बहन का कहना है कि पिंकी न ही अनुज को देखने अस्पताल आई और न ही उसके घरवाले. उल्टा, पिंकी के घरवाले उसे अपने साथ गाजियाबाद ले गए. हालांकि अनुज अब खतरे से बाहर है, लेकिन वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है और सिर्फ इशारों से बात कर पा रहा है. परिवार का आरोप है कि यह एक सोची-समझी हत्या की साजिश थी, जिसकी प्रेरणा संभवतः मेरठ कांड से ली गई होगी.सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया की सूचना मिली थी कि पिंकी द्वारा अपने पति अनुज कुमार को कॉफी में मिलाकर यह जहर दे दिया गया है. अनुज के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.
परिवार ने दर्ज कराई शिकायत: परिजनों ने अनुज की पत्नी पिंकी पर पति को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए खतौली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में बीएनएस 2023 की धारा 123 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस क्या कह रही है? पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पत्नी से पूछताछ की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.